मेरठ दर्पण
Breaking News
बागपत

किसानों को प्राकृतिक खेती अपनाने का आहवान

बरनावा के लाक्षागृह पर हुई किसान गोष्ठी

 

बिनौली: बरनावा के लाक्षागृह स्थित श्री महानन्द संस्कृत विद्यालय परिसर में बुधवार को बजाज हिंदुस्थान शुगर यूनिट किनोनी के तत्वाधान में किसान गोष्ठी हुई। जिसमे विशेषज्ञों ने प्राकृतिक खेती को जीवन का आधार बताया।
गोष्ठी में किनोनी शुगर मिल वरिष्ठ उपाध्यक्ष केपी सिंह ने कहा कि किसान अपनी समृद्धि के लिए प्राकृतिक खेती अपनाएं। जीरो बजट प्राकृतिक खेती जैविक खेती से भिन्न है तथा ग्लोबल वार्मिंग और वायुमंडल में आने वाले बदलाव का मुकाबला एवं उसे रोकने में सक्षम है । इस तकनीक का इस्तेमाल करने वाला किसान कर्ज के झंझट से भी मुक्त रहता है। महाप्रबंधक(गन्ना) परोपकार सिंह ने कहा कि प्राकृतिक खेती जीवन का आधार है। उपमहाप्रबंधक राजीव चौधरी व महकार सिंह ने किसानों को प्राकृतिक खेती के तरीके बताए। गन्ना प्रबंधक अनिल सिंह छिल्लर के संचालन में हुई गोष्ठी में मनीष दहिया, प्रवीण तोमर, दुष्यंत त्यागी, नेत्रपाल तोमर, दलबीर, सतबीर, अरुण त्यागी, महावीर, जनार्दन शर्मा, राममेहर आदि मौजूद रहे।

Related posts

विद्यालयो में हो सभी मूलभूत सुविधाएं, शिक्षा में हो गुणवत्तापूर्ण सुधार-अनीता सी0 मेश्राम

19 ग्राम प्रधान व 188 सदस्यों को दिलाई शपथ

बागपत के ग्वालीखेडा ग्राम पंचायत को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News