स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) के द्वारा संचालित कोचिंग कोर्स जो दिनाक 11जनवरी 2022 से 28 फरवरी 2022 साई सेंटर बैंगलोर में चला ।
इसमें मेरठ के अदन मिर्ज़ा ने A ग्रेड लेकर मेरठ का नाम ऊंचा किया ।
ज़िला बास्केटबाल एसोसिएशन,मेरठ के सचिव मिर्ज़ा शहबाज़ बैग ने उज्जवल भविष्य की कामना की और आशा की अब मेरठ के खिलाड़ी और ज्यादा अच्छे लेवल तक खेल सकेंगे ।
मेरठ लौटने पर आज अदन मिर्ज़ा का स्वागत किया गया ।
इस अवसर पर संजय सिरोही, सौरभ जैन, विक्रमजीत शास्त्री, चंद्रहास यादव , अंकुर पंवार मौजूद रहे।