मेरठ दर्पण
Breaking News
अर्थव्यवस्थाराष्ट्रीय

कारोबार में सेंसेक्स इतने अंक से अधिक टूटा

मुंबई:रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ते तनाव के कारण वैश्विक शेयर मार्केटों में वजनी बिकवाली का रुख रहा और आरंभी कारोबार में सेंसंभोग 600 अंक से अधिक टूट गया. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे ऑयल की मूल्यों में वृद्धि और विराष्ट्री पूंजी की सतत निकासी का प्रभाव निवेसंदेहों की धारणा पर पड़ा. इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसंभोग आरंभी कारोबार में 613.55 अंक या 1.09 फीसदी की गिरावट के साथ 55,633.73 पर था. इसी तरह एनएसई निफ्टी 175.30 अंक या 1.04 फीसदी की गिरावट के साथ 16,618.60 पर आ गया.

सेंसंभोग में सर्वाधिक 3.46 फीसदी की गिरावट आईसीआईसीआई बैंक के शेयर में हुई. इसके अलावा एशियन पेंट्स, मारुति, एचडीएफसी, कोटक बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर भी लाल निशान में थे. वहीं दूसरी ओर, टाटा स्टील, एम ऐंड एम, रिलायंस इंडस्ट्रीज, पॉवर ग्रिड, एनटीपीसी और टेक महिंद्रा के शेयर फायदा में रहे. पिछले सत्र में तीस शेयरों पर आधारित सेंसंभोग 388.76 अंक यानी 0.70 फीसदी की बढ़त के साथ 56,247.28 अंक पर बंद हुआ. इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्हकीकतेंज का निफ्टी 135.50 अंक यानी 0.81 फीसदी की बढ़त के साथ 16,793.90 अंक पर बंद हुआ. शेयर मार्केट के अस्थाई आंकड़ों के अनुसार विराष्ट्री संस्थागत निवेसंदेहों ने सोमवार को 3,948.47 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. इस बीच वैश्विक ऑयल बेंचमार्क ब्रेंट वायदा 5.73 फीसदी बढ़कर 110.98 $ प्रति बैरल पर आ गया.

Related posts

कोरोना: ब्राजील को पछाड़ दूसरे नंबर पर पहुंचा भारत,

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड नए केस,मरीजों की संख्या 17 लाख के करीब।

Mrtdarpan@gmail.com

नए साल के दिन RSS पर बरसे नीतीश कुमार, कहा- ‘स्वतंत्रता संग्राम में इनका कोई योगदान नहीं’

Ankit Gupta

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News