महाशिवरात्री के उपलक्ष्य में भारतीय योग संस्थान परिवार मेरठ इकाई द्वारा शिव चौक कंकर खेड़ा पर किया गया हलवा प्रसाद के भंडारे का आयोजन। संस्थान के प्रांतीय मंत्री रविन्द्र सिंह चौहान एवम विभिन्न योग केंद्रों के प्रमुखों, पदाधिकारियों एवम साधक साधिकाओं ने सहयोग किया। सैकड़ों शिवभक्तों और राहगीरों ने प्रसाद ग्रहण किया। जयभगवान मित्तल, सुनील राघव, संजुला राघव, नीलम, शोभा, ओमबीर सिंह, मास्टर बृजपाल, नवल गर्ग, महेश अग्रवाल, पटवारी , अनिल कुमार, पुष्पा गोदियाल, उषा वर्मा, सुषमा अरोड़ा आदि उपस्थित रहे।