मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

महान वैज्ञानिक सर सी वी रमन को याद कर मनाया राष्ट्रीय विज्ञान दिवस

 

शोभित इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ ह्यूमनिटी, फिजिकल एंड मैथमेटिकल साइंस विभाग द्वारा सतत भविष्य के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी में एकीकृत दृष्टिकोण’ विषय पर राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डॉक्टर अजय राणा द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई।
कार्यक्रम की शुरुआत में विभाग की प्रो डॉ ज्योति शर्मा द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। विज्ञान दिवस के अवसर पर इंजीनियरिंग के छात्रों द्वारा विभिन्न प्रकार के मॉडल प्रस्तुत किए गए जिसमें ऑटोमेटिक स्ट्रीट लाइट प्रोजेक्ट आकर्षण का केंद्र रहा ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विश्वविद्यालय के कुलाधिपति कुंवर शेखर विजेंद्र ने छात्रों द्वारा बनाए गए मॉडल्स की सराहना करते हुए छात्रों का उत्साहवर्धन किया तथा उन्होंने छात्रों को निरंतर विज्ञान के क्षेत्र में नवाचार को बढ़ाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि छात्रों द्वारा बनाए जा रहे विभिन्न प्रकार के छोटे-छोटे मॉडल आगे चलकर बड़ा रूप लेते हैं। इसलिए हमें निरंतर प्रयासरत रहने की आवश्यकता है और कुछ नया करने की आवश्यकता है। छात्रों को निरंतर विज्ञान प्रदर्शनी, विज्ञान से जुड़े वेबीनार और सेमिनार और विज्ञान से जुड़ी क्विज कंपटीशन मैं सहभागिता करने की आवश्यकता है। उन्होंने भारत सरकार द्वारा निर्देशित विज्ञान सप्ताह की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के प्रयास छात्रों के अंदर छुपी प्रतिभा को बाहर निकालने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इसलिए शोभित विश्वविद्यालय भी अपने छात्रों को निरंतर नया करने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने कंप्यूटर साइंस विभाग के छात्रों द्वारा बनाए गए आईओटी बेस्ड प्रोजेक्ट की सराहना की।
इसी अवसर पर विभाग के निदेशक प्रो आरके जैन द्वारा भौतिक विज्ञान के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार प्राप्त करने वाले वैज्ञानिकों के बारे में बताया तथा छात्रों को भौतिक विज्ञान की विशेषताएं बताते हुए कहां की आज के समय में बिना भौतिक विज्ञान के कोई भी अविष्कार संभव नहीं है उन्होंने सी वी रमन द्वारा किए गए आविष्कारों तथा उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि आज हमारे चारों तरफ विज्ञान की सहायता से बनाएंगे उपकरण है। कार्यक्रम में अतिथि के रुप में उपस्थित डॉ मोनिका कपूर पूर्व संयुक्त सचिव सीबीएससी ने छात्रों को तकनीकी शिक्षा में विज्ञान एवं तकनीकी से जुड़ी संगोष्ठी के महत्व के विषय पर जानकारी साझा की।
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर अलग-अलग विभागों के डेढ़ सौ से अधिक छात्रों ने अलग-अलग विज्ञान मॉडल, तकनीकी संगोष्ठी, क्विज कंपटीशन पोस्टर कंपटीशन मैं सहभागिता की। विज्ञान प्रदर्शनी में ऑटोमेटिक स्ट्रीट लाइट प्रोजेक्ट बनाकर प्रथम पुरस्कार अरुशी गुप्ता, बी.टेक। (बीटी) मनु चौधरी, बी.एससी। (बीटी) राशिद अली, बी.टेक। (बीटी) हर्ष जिंदल, बी.टेक। (सीएस), सोहित कुमार, बी.टेक। (सीएस), फ्यूचर प्लान ऑफ शोभित इन 2030 विषय पर प्रोजेक्ट बनाकर द्वितीय पुरस्कार सत्यम काकरान, बी.टेक। (सीएस), वासुदेव, बी.टेक। (सीएस), कुणाल चौधरी, बी.टेक। (सीएस), हिमांशु कुमार, बी.टेक। (सीएस), और मैन्युफैक्चर ऑफ बायोगैस मटेरियल पर प्रोजेक्ट प्रस्तुत कर तीसरे पुरस्कार तरुण चौहान, बी.टेक। (सीएस), कुलदीप, बी.टेक। (सीएस), कुलदीप छपराना, बी.टेक। (सीएस), तेजवीर सिंह, बी.टेक। (सीएस), ने प्राप्त किया तकनीकी संगोष्ठी में प्रथम पुरस्कार गाजी अब्बास, बी.टेक। (बीएम) द्वितीय पुरस्कार शुभ्रंशी पटेल, बी.टेक। (सीएस), तीसरी पुरस्कार जोया रुहेल, बी.टेक। (सीएस) प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार सोहित कुमार, बी.टेक. (सीएस), द्वितीय पुरस्कार कुणाल चौधरी, बी.टेक. (सीएस), तीसरा पुरस्कार राशिद अली, बी.टेक। (बीटी), पोस्टर प्रस्तुति में प्रथम पुरस्कार राशिद अली, बी.टेक। (बीटी), द्वितीय पुरस्कार सोहित कुमार, बी.टेक। (सीएस), तीसरी पुरस्कार फातिमा अलीश, बीए (मनोविज्ञान) ने प्राप्त किया।
कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि कुलपति प्रोफेसर अजय राणा ने सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरित करते हुए उन्होंने छात्रों एवं शिक्षकों को निरंतर समय के साथ चलने के लिए प्रोत्साहित किया और सफल कार्यक्रम के लिए सभी को बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन छात्रा जोया रोहिल और सरगम तिवारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक विभाग के प्रोफेसर शमशाद हुसैन एवं डॉ अनिल निषाद रहे।

कार्यक्रम को सफल बनाने में कुलसचिव ग्रुप कैप्टन मित्रानंद बहुगुणा, उप कुलसचिव डॉ गणेश भारद्वाज, शमशाद हुसैन एवं डॉ अनिल निषाद डॉ पूनम देवदत्त,अभिनव पाठक, मनोज कुमार, मोहम्मद आमिर, डॉ नंदिता, डॉ निशांत पाठक, डॉ जयंत महत्व डॉ राजीव कुमार, आयुष मदान एवं छात्रों का विशेष सहयोग रहा।

Related posts

थाना कंकरखेडा पुलिस द्वारा 02 मोबाइल चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी के मोबाइल बरामद

Ankit Gupta

बाबू जगजीवन राम की जयंती पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि

चौधरी चरण सिंह जी की मूर्ति को दूध से नहलाया

Mrtdarpan@gmail.com

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News