मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

जिला विज्ञान क्लब मेरठ ने मनाया राष्ट्रिय विज्ञान दिवस

एन ए एस इन्टर कॉलेज में हुआ आयोजन,दो विज्ञान शिक्षको को किया गया सम्मानित

संजना गेराल्ड को बाल विज्ञान कांग्रेस और नित्या शर्मा को विद्यार्थी विज्ञान मंथन का जिला समन्वयक घोषित

विज्ञान एवम प्रौद्योगिकी परिषद् लखनऊ के तत्वाधान में जिला विज्ञान क्लब मेरठ द्वारा राष्ट्रिय विज्ञान दिवस समारोह का आयोजन एन ए एस इन्टर कॉलेज मेरठ में किया गया
इस अवसर पर कई प्रतियोगिता आयोजित की गई
पोस्टर प्रतियोगिता में भारतीय गर्ल्स इंटर कॉलेज की खुशी प्रथम, एन ए एस इन्टर कालेज के विशाल कुमार को द्वातिय और वंशिका त्यागी सेंट जोज़फ गर्ल्स इंटर कॉलेज को तीसरा स्थान मिला
मॉडल प्रतियोगिता में देवराज प्रथम, नईशा जिंदल जीजी आई सी माधोपूरम को दुसरा तथा एन ए एस इंटर कॉलेज को तृतीय स्थान मिला बाई जबकि इंडियन ग्लोबल पब्लिक स्कूल की भाव्या को विशेष पुरूस्कार प्रदान किया गया g
भाषण प्रतियोगिता में सराह प्रथम सरधना, वंशिका त्यागी को दुसरा और अमर अंसारी को तृतीय स्थानमिला , निबंध प्रतियोगिता में खुशी को विशेष पुरूस्कार प्रदान किया गया,
सेंट जोज़फ गर्ल्स कॉलेज सरधना की टीम द्वारा सर सी वी रमन पर नाट्य प्रस्तुति शानदार रही
आज दो विशेष अध्यापिका संजना गेराल्ड प्रवक्ता जीव विज्ञान सेंट जोज़फ गर्ल्स कॉलेज सरधना को बाल विज्ञान कांग्रेस मेरठ और नित्या शर्मा प्रवक्ता जीव विज्ञान गार्गी गर्ल्स स्कूल को विद्यार्थी विज्ञान मंथन मेरठ का जिला समन्वयक डॉ रूपनारायण , डा अल्पना शर्मा और दीपक शर्मा द्वारा घोषित किया गया
विजेताओं को पुरस्कार मुख्य अतिथि प्रबंधक अमित शर्मा और राजेंद्र शर्मा द्वारा प्रदान किए गए अतिथियों का स्वागत प्रधानाचार्य श्रीमती आभा शर्मा द्वारा किया गया
विशांत तेओतिया ने सर सी वी रमन की जीवनी और उनके रमन प्रभाव पर प्रकाश डाला
डा रोशन लाल शाहिद मंगलपांडे गर्ल्स कॉलेज , डा निखिल शर्मा सी सी एस यूनिवर्सिटी और विजेंद्र कुमार ध्यानी रहे
इस अवसर पर दीपक तोमर, स्वाति शर्मा, पुष्पेंद्र कुमार, अजीत चौधरी, अश्वनी त्यागी, अनुराग शर्मा, संतोष कुमार

Related posts

मेरठ में आज मिले 1212 कोरोना संक्रमित

दो से अधिक बच्चे होने पर दम्पत्ति को नसबंदी करवाये जाने हेतु करें प्रेरित-सेल्वा कुमारी जे0

Ankit Gupta

प्रेक्षक सिवालखास ने किया मतदान केन्द्रो का निरीक्षण

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News