मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

शोभित विश्वविद्यालय में एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन

शोभित इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी (डीम्ड-टु-बी-यूनिवर्सिटी) में “एडवांसेज इन बायोलॉजिकल इंजीनियरिंग एंड साइंस फॉर सस्टेनेबल सॉल्यूशन” शीर्षक पर एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शोभित विश्वविद्यालय के कुलाधिपति कुंवर शेखर विजेंद्र द्वारा की गई, जिन्होंने कोरोना काल के पश्चात बायोलॉजिकल इंजीनियरिंग एंड साइंस के क्षेत्र में नई संभावनाओं के विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए।

कुलपति प्रो अजय राणा ने विश्वविद्यालय में चल रहे विभिन्न शोध के बारे में जानकारी साझा की, उन्होंने देश विदेश से जुड़े शिक्षाविदों एवं शोधकर्ताओं की सेमीनार में सम्मिलित होने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रो डॉ एपी गर्ग , डीन रिसर्च द्वारा सस्टेनेबल डेवलपमेंट के अंतर्गत निर्धारित विभिन्न लक्ष्यो को विस्तारपूर्वक समझाय। सेमिनार के मुख्य वक्ता प्रोफेसर मालवेंदु जाना , रश यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल सेंटर युएसए, ने कोविड-19 की रोकथाम से जुड़े महत्वपूर्ण योजनाओ पर प्रकाश डाला। इन्होंने विभिन्न रोगों के मॉलिक्यूलर क्रियाविधि को भी समझाया। प्रोफेसर जयानंद , रिसर्च डीन नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी ने “इलेक्ट्रो मैग्नेटिक फील्ड थेरेपी” के बारे में जानकारी प्रस्तुत की और उससे जुड़े चुनौतियों के बारे में रोचक तथ्य को बताया।
व्याख्यान में डॉ. अंशुमान मिश्रा, स्वीडन ने क्लीनिकल रिसर्च पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया l डॉ. स्वीटी, रमैया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस रिसर्च, बंगलौर न्यूरो साइंस रिसर्च फॉर न्यूरोफीडबैक के बारे में जानकारी दी lइस सेमिनार में देश विदेश से लगभग डेढ़ सो प्रतिभागियों ने भाग लिया एवं अपने शोध कार्यों को प्रस्तुत किया l
एक दिवसीय सेमिनार में मोनिका वत्स, एमिटी यूनिवर्सिटी हरियाणा, अमित कुमार सिंह , विएसबी इंजीनियरिंग, करुर, सचिन ए शकत,विश्वकर्मा यूनिवर्सिटी पुणे, प्रोफ़ेसर मुनव्वर आलम खालिद, इंटीग्रल यूनिवर्सिटी लखनऊ ,प्रो बिंदु मंगला वाईएमसीए फरीदाबाद, डॉ. अशोक कुमार मिश्रा लखनऊ, डॉ. माया दत्त जोशी जीएलए मथुरा, डॉ. गौरव कुमार गलगोटिया यूनिवर्सिटी, नोएडा , अभिलाषा ओझा, जर्मनी , सरबजीत सिंह, मुरथल, निकिता ठाकुर,श्लोणी यूनिवर्सिटी, विनोद कुमार,लखनऊ एवं ममता शुक्ला ने अपने विषयों पर आमंत्रित व्याख्यान प्रस्तुत किए
इस सेमिनार के सफलतापूर्वक समापन पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव, ग्रुप कैप्टन मित्रानंद बहुगुणा ने सभी आयोजकों को धन्यवाद ज्ञापित किया l सेमिनार को सफल बनाने में कार्यक्रम के संयोजक डॉ. सुब्रता दास, डॉ सुदेश शुक्ला, डॉ मनीषा रस्तोगी , डॉ संदीप कुमार, डॉ अल्पना जोशी, डॉ. शिवा शर्मा, डॉ. अनिकेत कुमार, ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्रीज डॉ संयोगिता चौधरी, रूपेश कुमार, अनुपमा चौधरी,डॉ दीपिका अरोड़ा, डॉ दिनेश कुमार, डॉ. मनोज कुमार ,डॉ. एकता नरवाल , डॉ. सौरभ त्यागी, डॉ. मंजू रानी , स्वीटी पाल, आयुश मादान , डॉ. गणेश भरद्वाज डॉ. अभिषेक डबास, तथा अविनव पाठक का महत्वपूर्ण योगदान रहा है l

Related posts

राष्ट्रीय विकास संघ की मासिक बैठक आयोजित

शोभित विश्वविद्यालय मेरठ को मिली डीएसआईआर

Ankit Gupta

देखे- उत्तर प्रदेश मे कहा और कब होंगे चुनाव

Mrtdarpan@gmail.com

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News