मेरठ दर्पण
Breaking News
राष्ट्रीय

ताजा हिमपात और भूस्खलन के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद

जम्मू व कश्मीर में शनिवार को ताजा हिमपात और विभिन्न जगहों पर हुए भूस्खलन के कारण 270 किलोमीटर लंबे जम्मू-श्रीनगर देशीय राजमार्ग को बंद करना पड़ा. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. जम्मू-श्रीनगर देशीय राजमार्ग कश्मीर घाटी को राष्ट्र के अन्य हिस्सों से जोड़ने वाली एकमात्र सड़क है, जो हर मौसम में यातायात के लिए खुली रहती है. अधिकारियों के अनुसार, राजमार्ग के बनिहाल-काजीगुंड सेक्टर में रात भर हिमपात हुआ जबकि रामबन जिले के रोमपड़ी-बनिहाल, शालगढ़-वागन, मौमपासी-रामसू, पंथियाल, डिगडोले, मरूग, मंकी मोड़, कैफेटेरिया मोड़ और महर में वजनी बारिश से भूस्खलन और पहाड़ियों से पत्थरों के टूटकर गिरने की घटनाएं हुईं.

उन्होंने कहा कि बारामूला का एक ट्रक चालक वसीम अहमद डार उस समय घायल हो गया जब उसका ट्रक मेहर इलाके में प्रातः काल करीब साढ़े चार बजे एक बड़े विशाल पत्थर से टकरा गया. अधिकारियों ने कहा कि डार जम्मू से कश्मीर जा रहा था. हादसे के बाद पुलिस और नागरिक स्वयंसेवकों की एक संयुक्त टीम ने उसे बचाया. उसकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है.

अधिकारियों ने कहा कि जम्मू-श्रीनगर देशीय राजमार्ग बंद होने से रेट्जनों ट्रक भिन्न-भिन्न स्थानों पर फंसे हुए हैं. मौसम में सुधार के साथ सड़कों के रख-रखाव से संबंधित एजेंसियों को राजमार्ग से मलबा हटाने के लिए कर्मियों और मशीनरी को तैनात करने को कहा गया है. जम्मू क्षेत्र के किश्तवाड़, रियासी, डोडा, पुंछ, राजौरी और कठुआ जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में भी हिमपात हुआ है. इन इलाकों में कुछ इंच से लेकर एक फुट से अधिक तक हिमपात होने की सूचना मिली है. माता वैष्णों देवी के मंदिर परिसर में भी हिमपात हुआ है. हालांकि, तीर्थयात्रा सुचारू रूप से जारी है.

Related posts

बिहार का नवादा जिला बना मिनी जामताड़ा, पुलिस ने कुल 33 साइबर क्राइमियों को एक साथ लिया हिरासत में…

Ankit Gupta

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड नए केस,मरीजों की संख्या 17 लाख के करीब।

Mrtdarpan@gmail.com

शहीद आकाश चौधरी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे सांसद, विधायक और महानगर अध्यक्ष

Mrtdarpan@gmail.com

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News