मेरठ दर्पण
Breaking News
राष्ट्रीय

शाम 7.20 बजे तक की बड़ी ख़बरें……………….

 

 

➡लखनऊ- लखनऊ में अमित शाह का प्रबुद्ध जन संवाद कार्यक्रम, प्रबुद्ध जन संवाद कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी का एजेंडा विकास का है- अमित शाह, यूपी को समृद्ध राज्य बनाना हमारा लक्ष्य-शाह, हर क्षेत्र में यूपी को नंबर वन बनाना लक्ष्य-शाह, यूपी देश के इतिहास में केंद्र बिंदु रहा- शाह, यूपी को गिरते,संभलते,स्थिर होते देखा- शाह, यूपी को बीमारू राज्य की श्रेणी में भी देखा-शाह, 2017 से पहले प्रदेश में असुरक्षित माहौल था-शाह, महिलाएं और बहन-बेटियां असुरक्षित थीं-अमित शाह, 10 साल के कांग्रेस शासन में अराजकता रही- शाह, आंतरिक सुरक्षा और महिला सुरक्षा में कमी थी-शाह, कांग्रेस काल में PM को PM नहीं समझा जाता -शाह, मोदी सरकार बनने के बाद हालात सुधरे- अमित शाह, हर कालखंड में उत्तर प्रदेश की भूमिका रही-शाह, 2017 के पहले यूपी में अराजकता थी- अमित शाह, वोट बैंक, तुष्टीकरण की राजनीति चल रही थी-शाह, ‘पहले शिलान्यास ही होते थे उद्घाटन का नंबर ही नहीं आता था’, पीएम मोदी ने यूपी के विकास का संकल्प लिया-शाह, अगले 5 साल बीजेपी को जरूर दें- अमित शाह, हमने जो भी वादे किए उनको पूरा किया- शाह, हमने बीते 5 साल संवेदनशील सरकार दी- शाह, हमारे काम के आधार पर हमें समर्थन दें- शाह, ‘यूपी में लंबित सिंचाई परियोजनाओं को पूरा किया’, हमने घोषणा पत्र के करीब 93% वादे पूरे किए-शाह, योगी सरकार ने कानून व्यवस्था को मजबूती दी-शाह, ‘पहले की सरकार विकास में सहयोग नहीं करती थी’, केंद्र की योजनाओं को लटकाया जाता था-अमित शाह, 5 साल राजनीतिक स्थिरता के साथ सरकार चलाई-शाह, प्रदेश में कनेक्टिविटी को बेहतर किया- अमित शाह, 5 साल में 5 नए एक्सप्रेस-वे प्रदेश को दिए- शाह, हर जनपद को एक्सप्रेस-वे से जोड़ने का लक्ष्य-शाह, 5 साल में 10 शहरों में मेट्रो देने का काम किया-शाह, प्रदेश ने निवेश का माहौल बेहतर किया- अमित शाह, इंवेस्टर्स समिट में 4.60 लाख करोड़ के MoU हुए-शाह, ‘3 लाख करोड़ की इंडस्ट्री काम करना शुरू कर दी’ ,. आज प्रदेश में समान रूप से बिजली दे रहे हैं-शाह, आज करीब 24 घंटे बिजली मिल रही है- शाह, गरीबों को भी बिजली का कनेक्शन दिया गया-शाह, ‘गरीबों को आवास और शौचालय देने का काम किया’, गंगा देश में आस्था का केंद्र है- अमित शाह, गंगा को साफ करने का काम किया गया- शाह, ‘प्रदेश की अर्थव्यवस्था 9वें से दूसरे नंबर पर लाए’, ‘यूपी की अर्थव्यवस्था को नंबर वन बनाना लक्ष्य’, प्रति व्यक्ति आय में 2.3 गुना बढ़ोतरी की-शाह, केंद्र सरकार की योजनाओं में यूपी नंबर वन-शाह, ‘गन्ना-चीनी,आलू,दूध,मटर उत्पादन में UP नंबर वन’, उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए नीतियां बनाई-शाह, नोएडा में स्टेट डेटा सेंटर की स्थापना की -शाह, यूपी में राजनीति का अपराधीकरण हुआ था-शाह, यूपी में प्रशासन का राजनीतिकरण हुआ था-शाह, ‘हमने राजनीति से अपराधीकरण को खत्म किया’, ‘एडमिनिस्ट्रेशन से राजनीतिकरण को खत्म किया’, हमने उत्साह,आकांक्षा,आत्मविश्वास का जगाया-शाह, यूपी में सबकुछ था पर अच्छी व्यवस्था नहीं थी-शाह, बीते 5 साल में हमने अच्छी व्यवस्था दी- शाह, बीते 5 साल में कोई घपले-घोटाले नहीं हुए- शाह, हमने भ्रष्टाचार को खत्म करने का काम किया-शाह, ‘बीजेपी सरकार गरीबों,पिछड़ों,वंचितों,दलितों की सरकार’, 1.67 करोड़ परिवारों को गैस कनेक्शन दिए- शाह, 1.42 करोड़ परिवारों को बिजली कनेक्शन दिया-शाह, ‘किसानों को सम्मान निधि के तहत 6 हजार रुपए दिए’, ‘रामजन्मभूमि,काशीधाम,विन्ध्यवासिनी सांस्कृतिक धरोहर’

➡लखनऊ- यूपी विधानसभा चुनाव का तीसरा चरण कल, 16 जिलों की 59 सीटों पर कल होगा मतदान, सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगी वोटिंग, हाथरस,फिरोजाबाद,एटा,कासगंज में कल वोटिंग, मैनपुरी,फर्रूखाबाद,कन्नौज, इटावा में कल वोटिंग, औरैया,कानपुर देहात,कानपुर नगर में होगी वोटिंग, जालौन,झांसी,ललितपुर,हमीरपुर में भी होगी वोटिंग, हमीरपुर, महोबा जनपद में भी कल होगी वोटिंग, तृतीय चरण में 2.16 करोड़ मतदाता करेंगे वोट, तीसरे चरण में 627 प्रत्याशी चुनाव मैदान में, 627 में 97 महिला प्रत्याशी चुनाव मैदान में, 25794 मतदेय स्थल,15557 मतदान केन्द्र, मतदान केंद्रो पर सुरक्षा का व्यापक इंतजाम।

➡लखनऊ- लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी की जनसभा, बुद्धेश्वर चौराहे पर सीएम योगी की सभा, कोरोना संक्रमण पर काबू पाया- सीएम, बेहतर प्रबंधन से कोरोना नियंत्रित-CM, गरीबों को मुफ्त राशन मिल रहा-सीएम, भव्य राम मंदिर का निर्माण जारी- CM, पहले माफिया राशन खा जाते थे- CM, आज गरीब के घर पहुंच रहा राशन-CM, ‘कोरोना काल में किसी को भूखा नहीं सोने दिया’, युवाओं को स्मार्ट फोन-टेबलेट दे रहे-CM, बीजेपी सरकार में तेजी से विकास हुआ-CM, डबल इंजन की सरकार में डबल राशन-CM

➡लखनऊ- मलिहाबाद में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, बीजेपी प्रत्याशी जयदेवी के समर्थन में की अपील, जयदेवी को भारी वोट से जिताने की अपील की, 300 से अधिक सीटे हमलोग जीत रहे हैं- केशव, ’10 मार्च को सपा,बसपा,कांग्रेस का 12 बज जाएगा’, साइकिल बंगाल की खाड़ी में गिरेगी- केशव मौर्य, हाथी मायावती के बंगले में गिरेगा- केशव मौर्य, हाथ का पंजा इटली चला जाएगा-केशव प्रसाद मौर्य।

➡लखनऊ- उधार दी रकम को लेकर दबंगों की गुंडई, बेखौफ दबंगों ने किया युवक को प्रताड़ित, पैसा न लौटाने पर जान से मारने की धमकी दी, पीड़ित युवक ने जहर खाकर की आत्महत्या, पत्नी ने 8 दबंग लोगों पर लगाया आरोप, आलमबाग पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया, आलमबाग के श्रमबिहार नगर की घटना।

➡लखनऊ- महिला सिपाही का शव मिलने से सनसनी, कांस्टेबल रुचि सिंह चौहान का मिला शव, PGI नाला में पड़ा मिला महिला का शव, कई दिन पहले से लापता थी महिला कांस्टेबल, कुछ ही माह पहले हेड क्वार्टर हुआ था ट्रांसफर, कई टीमें जांच में जुटी, जल्द होगा खुलासा।

➡लखनऊ- पुलिस ने शातिर 5 ठगों को किया गिरफ्तार, ठगी करने वाले गिरोह के 5 अभियुक्त अरेस्ट, फर्जी दस्तावेज तैयार कर लोगों को ठगता है गिरोह, अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल, गोमतीनगर थाना पुलिस ने की कार्रवाई।

➡लखीमपुर- भारत समाचार पर अखिलेश यादव का बयान, तीसरे चौथे चरण में दूसरा शतक लगने वाला है-अखिलेश, जनता ने गठबंधन के पक्ष में मतदान किया है-अखिलेश, आखिरी चरण आते-आते भाजपा साफ हो जाएगी-अखिलेश, आय दोगुनी के बजाय किसान MSP चाहता है-अखिलेश, किसानों को कुचलने वालों पर बुलडोजर कब चलेगा?-अखिलेश, ‘सपा सरकार में किसानों को कुचलने वालों के खिलाफ पैरवी होगी’, ऐसी पैरवी होगी कि पालने वाले भी नहीं बचेगें- अखिलेश, किसानों के साथ धोखा हुआ है-अखिलेश यादव, फौज की भर्ती रुकी है बेरोजगार युवा परेशान हैं-अखिलेश।

➡रायबरेली- रायबरेली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रायबरेली में गृह मंत्री अमित शाह की जनसभा, वीर शिवाजी महाराज को नमन- अमित शाह, पहले-दूसरे चरण में सपा-बसपा साफ- शाह, 300 पार के संकल्प की नींव पड़ चुकी-शाह, अब नींव पर भव्य इमारत बनानी है- शाह, परिवारवाद की सरकारों ने कोई काम नहीं किया, पिछली सरकारों में बिजली नहीं आती थी-शाह, आज 22 से 24 घंटे बिजली आती है- शाह, पहले जातिवाद-परिवारवाद-तुष्टीकरण था-शाह, आज प्रदेश में माफिया-बाहुबली खत्म- शाह, योगी सरकार ने माफियाराज को खत्म किया, आज प्रदेश में कानून का राज स्थापित है-शाह, बीते 5 साल में अपराधों में कमी आई – शाह, उत्तर प्रदेश में आज सुरक्षा का माहौल- शाह, बीजेपी सरकार ने गरीबों के लिए काम किए, आवास,शौचालय,बिजली देने का काम किया, गरीबों को फ्री राशन देने का काम कर रहे, आज कोई गरीब भूखा नहीं सो सकते- शाह, प्रदेश में एक्सप्रेस-वे का जाल बिछ रहा-शाह, हर जिले में मेडिकल कॉलेज देने का काम किया, हर घर में शुद्ध पेयजल देने का काम जारी-शाह, प्रदेश में एयरपोर्ट्स की संख्या बढ़ाई-अमित शाह, बीजेपी जो कहती है वो करती है- अमित शाह, अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा, जम्मू कश्मीर से अनु. 370 को उखाड़ फेंका।

➡सीतापुर- सीतापुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मिश्रिख में मुख्यमंत्री योगी की जनसभा, नामिष की धरती को नमन- सीएम योगी, ‘दंगामुक्त,गुंडामुक्त सरकार देने का वादा पूरा किया’, नैमिष की धरती प्रेरणा का स्थल- सीएम, ‘नैमिष विकास की नई प्रक्रिया से आगे बढ़ा’ , ‘नैमिष की दैविक,पौराणिक पहचान को बनाए रखा’, सैफई महोत्सव में न राग था न रंग था-CM, ‘2017 के बाद दीपात्सव का आयोजन कराया’, ‘मथुरा-वृंदावन में रंगोत्सव का आयोजन होता है’, काशी में देव दीपावली एक प्रतीक बनी- सीएम, तीर्थ स्थलों का विकास कराया गया- सीएम, नैमिष के विकास को रुकने नहीं देना है-CM, 2017 से पहले दंगे होते थे,अब कोई दंगा नहीं-CM, ‘सरकार की जैसी मंशा होती है वैसे ही परिणाम आते हैं’, ‘सपा सरकार में आई तो आतंकियों के केस वापस लिए’, ‘डेढ़ दर्जन से अधिक केसों को वापस लेने की कोशिश की थी’, नाम समाजवादी काम दंगावादी सोच परिवारवादी-CM, बीजेपी सरकार में आई तो कर्जमाफी की- सीएम योगी, ‘अहमदाबाद में 38 आतंकियों को फांसी की सजा मिली’, 38 आतंकियों में से एक का संबंध आजमगढ़ से- CM, आतंकी के पिता सपा के प्रचारक रहे हैं- सीएम योगी, डबल इंजन की सरकार ने सुरक्षित माहौल दिया-CM

➡रायबरेली- रायबरेली में प्रियंका गांधी की सभा, महिलाओं को सशक्त बनाना लक्ष्य-प्रियंका, देश की महिलाओं को सशक्त बनाना है-प्रियंका, कोरोना काल में कांग्रेस ने मदद की-प्रियंका, हमने लोगों की मदद में ऑक्सीजन भेजा-प्रियंका,आज शिक्षा और स्वास्थ्य सबसे जरूरी- प्रियंका, बीजेपी सरकार में शिक्षा-स्वास्थ्य दोनों खराब, प्रदेश में बेरोजगार युवक लाठी खा रहे-प्रियंका, 12 लाख सरकारी पद खाली पड़े हैं-प्रियंका गांधी, बीजेपी विकास की बात नहीं करती है- प्रियंका, महंगाई से जनता परेशान है- प्रियंका गांधी।

➡रायबरेली- रायबरेली के गुरुबक्शगंज में प्रियंका गांधी, बीजेपी सिर्फ अमीरों की सरकार- प्रियंका, जीप से किसानों को कुचला गया-प्रियंका, ‘किसानों को कुचलने वाले को बचाया गया’, ‘सरकार ने आरोपी को बचाया,जमानत दिलाई’, नेता से कार्य कराना जनता का काम-प्रियंका, बीजेपी नेता काम नहीं करते हैं-प्रियंका गांधी, जाति-धर्म के नामपर वोट लेती है बीजेपी-प्रियंका।

➡उन्नाव- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उन्नाव दौरा कल, दोपहर 3 बजे उन्नाव पहुंचेंगे पीएम मोदी, पीएम मोदी जनसभा को करेंगे संबोधित, 11 विधानसभा के प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभा, पुरवा विधानसभा क्षेत्र के असोहा में जनसभा, जनसभा को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध।

➡रायबरेली- रायबरेली के गुरुबक्शगंज में प्रियंका गांधी, बीजेपी सिर्फ अमीरों की सरकार- प्रियंका, जीप से किसानों को कुचला गया-प्रियंका, किसानों को कुचलने वाले को बचाया गया, सरकार ने आरोपी को बचाया,जमानत दिलाई।

➡बांदा- गृह मंत्री अमित शाह का बयान, दोनों चरणों में विपक्षी दलों का सूपड़ा साफ-शाह, योगी सरकार ने गुंडे, माफियाओं का किया सफाया-शाह, सपा सरकार में होगी आतंकियों की सप्लाई- अमित शाह, सपा सरकार में 2 हजार किसानों की हुई थी मौत-शाह, पीएम मोदी ने कोरोना काल में गरीबों की चिंती की-शाह।

➡बाराबंकी- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव का बयान, सपा एक परिवार के आधार पर राजनीति करती है-स्वतंत्रदेव, भाजपा सरकार में विकास का एजेंडा है-स्वतंत्रदेव सिंह, सपा सरकार में अधिकारियों का राजनीतिकरण हो जाता है-स्वतंत्रदेव, 7 साल में मोदी जी ने चीन से अच्छी सड़कें बनाई है-स्वतंत्रदेव।

➡शाहजहांपुर- कोर्ट के आदेश पर 18 पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज, 18 साल पुराने मामले में दर्ज किया गया मुकदमा, तत्कालीन एसपी, एएसपी और सीओ पर दर्ज हुआ केस, फर्जी मुठभेड़ मामले में दर्ज किया गया मुकदमा, जलालाबाद थाना के चचूआपुर में हुआ था एनकाउंटर।

➡फतेहपुर- AIMIM असदुद्दीन ओवैसी की जनसभा, ओवैसी ने बीजेपी-सपा पर साधा निशाना, ‘चुनाव के समय बीजेपी ड्रामेबाजी करती है’, ‘उन्हें मुस्लिम महिलाओं से मोहब्बत नहीं ड्रामाबाजी है’, ‘जीतने के बाद सपा-बीजेपी मुस्लिमों को फुटबाल बना देती है’, सपाई जानते हैं कि मुसलमान हमारा कैदी है-ओवैसी।

➡प्रतापगढ़- विधायक आराधना मिश्रा के खिलाफ अभद्र टिप्पणी , पुलिस ने आरोपी पंकज सिंह को किया गिरफ्तार, आरोपी ने सोशल मीडिया पर की थी अभद्र टिप्पणी, प्रतापगढ़ के लालगंज कोतवाली इलाके का मामला।

➡गोरखपुर- चंद्रशेखर आज़ाद ने किया जनसंपर्क, सदर सीट से प्रत्याशी हैं चंद्रशेखर आज़ाद, डोर टू डोर जनसंपर्क कर मांगा आशीर्वाद।

➡अंबेडकरनगर- वृद्धा की ईंट से कूंचकर दर्दनाक हत्या, आरोपियों ने हत्या कर शव को खेत में फेंका, ग्रामीणों ने हत्यारोपियों को दौड़ाकर पकड़ा, राजेसुल्तानपुर के खरूआंव गांव का मामला।

➡अयोध्या- कैबिनेट मंत्री डॉ महेंद्र सिंह ने की जनसभा, रूदौली विधानसभा में जनसभा संबोधित की, महेंद्र सिंह ने बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में अपील की, प्रदेश में बीजेपी सरकार बनाने का आह्वान किया।

➡अयोध्या- सपा भाजपा समर्थकों में मारपीट का मामला, सपा प्रत्याशी अभय सिंह को किया गया रिहा, भाजपा समर्थक को निजी मुचलके पर छोड़ा गया, मुचलके के बाद पुलिस लाइन से रिहा किया गया।

➡दिल्ली- हवाला डीलर इनामुल हक 7 दिन के रिमांड पर, कोर्ट ने आरोपी को 7 दिन के रिमांड पर भेजा, ED अधिकारी आरोपी इनामुल हक से करेंगे पूछताछ, भारत-बांग्लादेश सीमा पर मवेशियों की तस्करी, तस्करी में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने किया अरेस्ट, तृणमूल कांग्रेस के नेता विनय मिश्रा,विकास मिश्रा भी शामिल।

➡दिल्ली- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का बयान, ‘नेताओं को सबसे ज़्यादा डर स्कूलों से लगता है’, ‘हमारे स्कूलों से बच्चे “देशभक्त” बनकर निकलेंगे’, ‘ये बच्चे आगे चलकर सिर्फ़ विकास के नाम पर वोट देंगे’।

➡दिल्ली- प्रख्यात कवि कुमार विश्वास को ‘Y’ कैटेगरी सुरक्षा, सीआरपीएफ के जवान सुरक्षा में तैनात रहेंगे, गृह मंत्रालय ने Y श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की।

Related posts

स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात भारत की आर्थिक विकास रणनीति क्या थी

Ankit Gupta

अनलॉक-4 की गाइड लाइन जारी

Mrtdarpan@gmail.com

आइपीएस नवनीत सिकेरा भी कोरोना पाॅजिटिव

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News