मेरठ दर्पण
Breaking News
दिल्ली

आगरा: औनलाइन गेम में 11वीं के विद्यार्थी ने गवाएं 80 हजार रुपये, फिर किडनैपिंग की रची साजिश

: आगरा में औनलाइन गेम में 11वीं के विद्यार्थी ने 80 हजार रुपये गंवा दिए. पिता की डांट से बचने के लिए वह घर से चला गया. इसके बाद अपने किडनैपिंग की षड्यंत्र रच डाली. उसने अपने जीजा को मैसेज कर किडनैपिंग की बात कही. दो लाख रुपये फिरौती मांगी. घटना की जानकारी पर पुलिस में हड़कंप मच गया. पुलिस ने लोकेशन पता कर विद्यार्थी को बरामद कर लिया. उससे पूछताछ के बाद किडनैपिंग की असत्यी बोलानी का पता चला. थाना सैंया के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि 18 सालीय विद्यार्थी के पिता खेतीबाड़ी करते हैं. मंगलवार दोपहर तकरीबन एक बजे विद्यार्थी खेत पर जाने के लिए निकला था. देर शाम तक नहीं लौटने पर परिजन खोजबीन में जुटे, लेकिन कुछ पता नहीं चला. परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. बुधवार प्रातः काल पौने नौ बजे विद्यार्थी के नंबर से उसके जीजा पर एक मैसेज इनकमा. इसमें लिखा था कि विद्यार्थी का किडनैपिंग कर लिया गया है. यदि, उसको सही सुरक्षित वापस चाहते हो तो दो लाख रुपये लेकर मथुरा आ जाओ. मैसेज से परिवार में हड़कंप मच गया. उन्होंने पुलिस को अवगत कराया. बाद में विद्यार्थी के जीजाजी के पास मैसेज इनकमा. इसमें भी दो लाख रुपये का व्यवस्था करने के बारे में लिखा था. पुलिस विद्यार्थी की तलाश में जुट गई.
पुलिस के प्रश्नों में उलझा विद्यार्थी
विद्यार्थी के मोबाइल की लोकेशन थाना सैंया के रजपुरा गांव के नजदीक मिली. इस पर तलाशते हुए पहुंची पुलिस गांव के नजदीक जंगल में बनी एक झोपड़ी पर पहुंची. झोपड़ी के पास विद्यार्थी मिल गया. पहले तो वह किडनैपिंग के बारे में बताने लगा. मगर, पुलिस के प्रश्नों में उलझ गया. उसने बताया कि वह औनलाइन रमी खेलता है. पिछले दिनों उसने पिता के खाते में 80 हजार रुपये जमा किए थे. उसने गेम खेलने के दौरान यह रकम उड़ा दी. इससे वो परेशान था. उसे लग रहा था कि पिता को पता चलेगा तो वो डांटेंगे. इससे बचने के लिए किडनैपिंग की असत्यी बोलानी बनाई थी. विद्यार्थी को परिजनों के सुपुर्द कर दिया

Related posts

वेक्सिनेशन का प्रमाण पत्र दिखाओ ओर हवाई यात्रा में छूट पाओ

आज शाम 5 बजे तक भूख हड़ताल पर बैठे किसान, इंटरनेट पर रोक

Mrtdarpan@gmail.com

दिल्ली समेत 9 राज्यों में फिर बढ़ रहे कोरोना केस

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News