राजस्थान की राजधानी जयपुर में शुक्रवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. इस बात की जानकारी नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) ने दी है. NCS ने बताया कि सुबह करीब 8 बजकर 1 मिनट पर जयपुर में भूकंप आया. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.8 मापी गई है. एजेंसी के अनुसार, भूकंप का केंद्र जयपुर से 92 किमी दूर उत्तर पश्चिम में 5 किमी की गहराई पर था. फिलहाल, क्षेत्र में नुकसान की कोई खबर नहीं है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भूकंप के झटके सीकर (Sikar) और फतेहपुर (Fatehpur) में भी महसूस किए गए हैं. बीते साल दिसंबर में भी प्रदेश के बीकानेर में 4.3 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था. वहीं, जुलाई में भी बीकानेर में लगातार दो दिनों में दोबार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.