मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

क्यूआर कोड की मदद से डोर टू डोर होगा कूड़ा कलेक्शन

कूड़ उठाने की समस्या से लोगों को मिली निजात

मेरठ : आउट सोर्स पर डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की नई व्यवस्था के लिए मंगलवार को नगर आयुक्त मनीष बंसल ने साकेत सोसायटी के उपाध्यक्ष शशांक शर्मा के घर पर क्यूआर कोड चस्पा करके डोर टू डोर सर्वे का शुभारंभ किया। भवन स्वामी शशांक शर्मा से जरूरी जानकारी लेकर बीवीजी इंडिया लिमिटेड कंपनी के कर्मचारी ने उनका रजिस्ट्रेशन किया। जो मोबाइल एप पर भी दर्ज होगा। इस दौरान बीवीजी इंडिया लिमिटेड कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर सलिल और उनके सर्वेयर मौजूद रहे।
इस दौरान नगर आयुक्त मनीष बंसल ने कहा कि 15 घरों का एक क्लस्टर बनेगा। प्रत्येक घर में क्यूआर कोड चप्पा होंगे। कूड़ा कलेक्शन और यूजर चार्ज भुगतान के बारे में जानकारी देने के लिए एक स्टीकर भी चस्पा किया जाएगा। कहा कि जब मार्च में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन शुरू होगा तो क्यूआर कोड स्कैन करने के साथ ही यह पता किया जा सकेगा कि उस घर से पूरा उठाया जा रहा है या नहीं। इसके साथ ही उस घर के भवन स्वामी का ब्यौरा भी स्वच्छ नगर नामक मोबाइल एप पर दर्ज किया जाएगा। यह एप गुरुवार से लोग प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगें। इसमें भवन स्वामी का नाम, पता, मोबाइल नंबर और आधार कार्ड नंबर जैसी जरूरी जानकारी शामिल दर्ज की जाएगी।
इससे पहले नगर आयुक्त ने साकेत सोसायटी के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर भी बताया कि नगर निगम अभी तक साकेत सोसाइटी में कूड़ा कलेक्शन नहीं कर रहा था, लेकिन अब कंपनी के माध्यम से कूड़ा कलेक्शन का कार्य घर-घर से करेगा। इसके बदले प्रति घर यूजर चार्ज वसूला जाएगा। जो मकान के क्षेत्रफल के हिसाब से रहेगा। आवासीय क्षेत्र में यह चार्ज तीस रुपये से लेकर 100 और कार्मिशियल क्षेत्र 200 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक होगा। साकेत सोसायटी में औसतन प्रति घर लगभग 100 रुपये यूजर चार्ज बैठेगा। इसका कलेक्शन ई पोस मशीन के माध्यम से कंपनी के कर्मचारी करेंगे। कुल मिलाकर यूजर चार्ज के भुगतान की सुविधा ऑनलाइन रहेगी। कूड़ा कलेक्शन के अलावा साकेत की सफाई व्यवस्था सोसाइटी अपने स्तर से कराएगी। मसलन सड़क पर झाड़ू सोसाइटी के कर्मचारी ही लगाएंगे। सड़क पर जो कचरा एकत्र होगा वह एक बड़े डस्टबिन में रखा जाएगा। जिसे बीवीजी इंडिया लिमिटेड कंपनी की गाडिय़ों द्वारा उठाया जाएगा।
इसके साथ ही लोगों को जागरूक करने के लिए दिल्ली की पी क्लाउड संस्था ने साकेत स्थित धन्वन्तरि अस्पतला और गोल मार्केट में नुक्कड़ नाटक किया। बड़ी संख्या में मौजूद लोगों को इसके माध्यम से कूड़ा सड़क पर फेंकने से होने वाले दुष्प्रभाव बताए गए। कूड़ा कलेक्शन की नई व्यवस्था की जानकारी दी गई। नगर आयुक्त मनीष बंसल ने लोगों से नई व्यवस्था को अपनाने और शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने में सहयोग देने की अपील की। शुभारंभ मौके पर अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार, सहायक नगर आयुक्त बृजपाल सिंह समेत निगम के सफाई एवम खाद्य निरीक्षक मौजूद रहे।

Related posts

स्वामी विवेकानन्द जी की जयंती की पूर्व संध्या पर जयंती समारोह एवं नव सृजित संस्कृति विभाग की सिद्ध पीठ का उद्घाटन

मेरठ में आज की खबरों का अपडेट

सभी टाउन एरिया में स्थापित किये जाये सीसीटीवी कंट्रोल रूम-जिलाधिकारी

Ankit Gupta

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News