मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

मेरठ- देशभक्ति एवं देश प्रेम से बढकर कोई वैलेन्टाईन हो ही नही सकता – डॉ0 सुधीर गिरि

-वेंक्टेश्वरा योद्धा मिलिट्री एवं पुलिस ट्रेनिंग एकादमी का “पुलवामा अटैक“ की तीसरी बरसी पर “श्रद्वान्जलि सभा एवं देशभक्ति से ओतप्रोत ऑनलाईन कवि सम्मेलन“।


मेरठ-  वेंक्टेश्वरा संस्थान के तत्वॉधान में संचालित डिफैन्स एवं पुलिस कैरियर एकेडमी ’’वेंक्टेश्वरा योद्धा मिलिट्री एवं पुलिस ट्रेनिंग एकादमी“ (वियम्पा) में “पुलवामा अटैक की तीसरी बरसी पर इस हमले में मारे गये 40 सी0आर0पी0एफ0 जवानों को नमन करते हुए दीये जलाकर श्र्रद्वॉन्जलि सभा का आयोजन किया गया। इसके साथ ही देश के एक दर्जन से अधिक विख्यात कवियों ने एक साथ जुडकर अपनी देशभाक्त से ओतप्रोत रचनाऐं सुनाकर उनकों श्र्रधा सुमन अर्पित किये। कार्यक्रम का शुभारंभ समूह चेयरमैन डा0 सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डा0 राजीव त्यागी, कुलपति प्रो0 पी0के0 भारती, वियम्पा के सी0ई0ओ0 कर्नल अमरदीप त्यागी, परिसर निदेशक डा0 प्रभात श्रीवास्तव आदि ने शहीदों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्जवलित करके किया। “अपने संबोधन में समूह चेयरमैन डा0 सुधीर गिरि ने कहा कि मातृभूमि से बढकर कोई महबूब नही होता, इसलिए देशभक्ति एवं देश प्रेम सबसे बडा “वेलैन्टाईन“ है। कार्यक्रम को प्रतिकुलाधिपति डा0 राजीव त्यागी एवं सी0ई0ओ0 कर्नल अमरदीप त्यागी ने भी सम्बोधित किया। इसके बाद आयोजित ऑनलाईन कवि सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे देश के लाडले कवि डा0 दिनेश रघुवंशी ने शहीदों को श्रॅद्या सुमन अर्पित करते हुए कहा कि “मै अपने हर तराने में हमेशा गाऊंगा तुमको, वहा सीमा पे अपने साथ लेकर जॉउगा तुमको। है जब तक सॉस सीने में तिरंगे है कसम तेरी, लिपटकर ऑऊंगा तुझमे या फिर फैराऊंगा तुझको। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ0 पीयूष पाण्डे, निदेशक एकादमी डॉ0 राकेश यादव, निदेशक एडमिशन अलका सिंह, डॉ0 संजय तिवारी, निदेशक दीपक कुमार, निदेशक ब्रजपाल ंिसंह, कैप्टन आर0बी0 ढाका, विकास कौशिक, स्वाति काम्बोज, पूजा सिंह, अन्जना, नेहा, ज्योति, आरती, चीनू, डॉ0 संजय तिवारी, तरू सिंघल, विश्वास त्यागी, मिडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थि रहे।

Related posts

मन्दिर महादेव में हुई माँ दुर्गा की चौकी

जिलाधिकारी ने की नगर निगम, एमडीए व कैंट बोर्ड के अधिकारियों के साथ विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर बैठक

सुभारती विश्वविद्यालय में चौरी चौरा शताब्दी समारोह आयोजित

Mrtdarpan@gmail.com

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News