मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

वेंक्टेश्वरा संस्थान में स्कूल ऑफ नर्सिंग की ओर से फ्रैशर पार्टी ’’उमंग-2022’’ का शानदार आयोजन

-मधुर को मिस्टर फ्रेशर एवं आयुषी को मिस फ्रेशर चुना गया।


-इस तरह के आयोजन युवा पीढी को देशभक्ति, हमारी सांस्कृतिक विरासत एवं उच्च जीवन मूल्यो से आत्मसात कराते है- डॉ0 सुधीर गिरि, चेयरमैन, वेंक्टेश्वरा समूह।

मेरठ- राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित वेंक्टेश्वरा संस्थान में ’’स्कूल ऑफ नर्सिंग की ओर से नवांन्गुतक छात्र-छात्राओ के स्वागत में फ्रेशर पार्टी ’’उमंग-2022’’ का शानदार आयोजन किया गया, जिसमें नवांन्गुतक एवं पुरानो छात्र-छात्राओ ने देशभक्ति, राजस्थानी, पंजाबी एवं अन्य फिल्मी तरानो पर शानदार प्रस्तुतिया देकर समारोह को यादगार बना दिया। कार्यक्रम के शुभारम्भ से पहले संस्थान प्रबन्धन शिक्षको एवं छात्र-छात्रओ ने ’’स्वर कोकिला स्व0 लता मंगेशकर को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उनको भावभीनी श्रद्धांजलि दी। फ्रेशर पार्टी ’’उमंग-2022’’ का शुभारम्भ समूह चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ0 राजीव त्यागी, कुलपति प्रो0 पी0के0 भारती, कुलसचिव डॉ0 पीयूष पाण्डे, डा0 सुन्दर सिंह, नर्सिंग प्रिंसीपल डॉ0 एना ब्राउन आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया।अपने सम्बोधन में समूह चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि ने कहा कि इस तरह के सांस्कृतिक आयोजन से युवा पीढी, अपनी संस्कृति, देशभक्ति एवं जीवन मूल्यो से आत्मसात होती है। दूसरे शब्दो में कहे तो युवा पीढी के ’’होलिस्टिक डब्लेपमेन्ट (सवार्गीण विकास) के लिए इस तरह के आयोजन बहुत महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर निदेशक विम्स बिग्रडियर (डॉ0) सतीश अग्रवाल मेरठ परिसर निदेशक डॉ0 प्रभात श्रीवास्तव, निदेशक एकेडमिक डॉ0 राकेश यादव, निदेशक एडमिशन अलका सिंह, निदेशक रिसर्च डॉ0 राजेश सिंह,डा0 सुन्दर सिह, योगेश बरसिलिया, दिव्या दिनेश, प्रतिभा, शिल्पी कशयप, पूजा, एस0एस0 बघेल, जी0डी0 कटियार, नसीम अहमद, डॉ0 अरशद इकबाल, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

Related posts

सुभारती फाईन आर्ट कॉलेज में फ्रेशर फ्रेग्रेंस-2020-21 का भव्य आयोजन

शोभित विश्वविद्यालय नमामि गंगे अभियान का बनेगा हिस्सा

पुलिस के हत्थे चढ़ा बुलेट प्रेमी गैंग, चोरी कर ओएलएक्स पर बेच देता था मोटरसाइकिल

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News