लखनऊ।मौसम लगातार बदल रहा है। यूपी में गलन, कड़ाके की ठंड और शीतलहर का कहर जारी है। और मौसम विभाग के अनुसार अभी करीब 15 दिन यूपी को ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है। जनवरी में जमकर बारिश हुई और 3-5 फरवरी में भी यूपी के कई जिलों में झमाझम बारिश की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि यूपी के कई क्षेत्रों में तीन दिन बारिश होगी और उसके बाद ठंड और बढ़ जाएगी। फरवरी में पछुआ का प्रवाह लगातार रहने का पूर्वानुमान है। अगर लखनऊ की बात करें तो आज बुधवार सुबह घना कोहरा छाया हुआ था। पर जैसे जैसे दिन चढ़ने लगा वैसे-वैसे धूप निकल आई। जनता राहत की सांस ली। पर धूप के बावजूद ठंड अपने शबाव पर थी। शाम से गलन बढ़ गई है और ठंडी हवाएं मौसम को और सर्द बना रही हैं।