मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

सैन्य एंव पुलिस सेवा भर्ती प्रशिक्षण की उत्तर भारत की सबसे विशिष्ट ऐकेडमी होगी वियम्पा-डा0 सुधीर गिरि

डिफैन्स एवं पुलिस कैरियर सर्विसेज के साथ-साथ अग्निशमन सुरक्षा प्रबंधन (फायर सेफ्टी मैनेजमैन्ट) का प्रशिक्षण एवं डिप्लोमा भी देगा वैंक्टेश्वरा यौद्धा मिलिट्री एवं पुलिस ट्रेनिंग एकेडमी

 

मेरठ। वैंक्टेश्वरा संस्थान में डिफैन्स एवं पुलिस कैरियर सर्विसेज प्रशिक्षण की एकेडमी “वियम्पा” मे डिफैन्स एवं पुलिस भर्ती के विभिन्न पदों के प्रशिक्षण/कौचिंग के साथ-साथ “फायर सेफ्टी मैनेजमैन्ट“ का एक वर्षीय पाठयक्रम शुरू हो गया।
आगामी 20 मार्च से एन0डी0ए/सी0डी0एस/एस0एस0बी/बी0एस0एफ/सी0आर0पी0एफ/दिल्ली पुलिस/यू0पी0पुलिस मे भर्ती के लिए ट्रेनिंग के साथ-साथ “अगनिशमन सुरक्षा प्रबंधन“ पाठयक्रम का पहला सत्र शुरू होने जा रहा है। इस बात की जानकारी आज इस पाठयक्रम की “विवरण पत्रिका“ के विमोचन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के बाद विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति डा0 राजीव त्यागी एवं वैंक्टेश्वरा यौद्धा मिलिट्री एवं पुलिस ट्रेनिंग एकेडमी के सी0ई0ओ0 कर्नल अमरदीप त्यागी ने संयुक्त रूप से दी। वैंक्टेश्वरा संस्थान के सुभाषचन्द्र बोस कोफैं्रस हॉल में “वियम्पा“ की विवरण पत्रिका के विमोचन कार्यक्रम का शुभारंभ समूह चेयरमैन डा0 सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डा0 राजीव त्यागी, कुलपति प्रौ0 पी के भारती एवं मेरठ परिसर निदेशक डा0 प्रभात श्रीवास्तव ने मॉ सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया। पत्रिका के विमोचन कार्यक्रम में कुलसचिव डा0 पीयूष पाण्डे, मेरठ परिसर निदेशक डा0 प्रभात श्रीवास्तव, निदेशक रिसर्च डा0 राकेश यादव, कैप्टन बाबूखान, कैप्टन आर0बी ढाका, पूर्णिमाअग्रवाल, अनुभव लूथरा, सहायक कमान्डैन्ट राजीव शर्मा, अल्का सिंह, बृजपाल सिंह, विश्वास त्यागी, अभिनव राणा पूजा सिंह राजेश गिरी तरुण सिंघल, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

Related posts

रोहटा पुलिस के खिलाफ एडीजी से मिले ग्रामीण

कोरोना टीकाकरण को लेकर आई नई गाइडलाइन

प्रियंका गांधी की मेरठ में होगी किसान महापंचायत, तैयारियों में जुटे कार्यकर्ता

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News