मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

कंकर खेड़ा मे श्री गुरू गोबिंद सिंह जी का प्रकाश पुरब बहुत प्यार,उत्साह और श्रद्धापूर्वक मनाया

मेरठ-गुरूद्वारा श्री गुरू सिंह सभा,कंकर खेड़ा के तत्वावधान मे दशमेश स्कूल कंकर खेड़ा मे श्री गुरू गोबिंद सिंह जी का प्रकाश पुरब बहुत प्यार,उत्साह और श्रद्धापूर्वक मनाया गया जिसमे पूरे मेरठ के प्रत्येक क्षेत्र से संगत ने भाग लेकर गुरू गोबिंद सिंह जी के मानवता के लिए किए गए परोपकारो को याद कीया गया।
इस अवसर पर दशमेश स्कूल परिसर को सुन्दर फूलो एव रंगीन रौशनी से सजाया गया था। जिसे देख संगत मंत्रमुग्ध हो रही थी।
अरदास के उपरान्त भाई अनुज सिह ने विशेष कीर्तन दरबार की
आरम्भता कराई। सर्व प्रथम बाल कीर्तनी जत्थे ने ” देह शिवा बर मोहे इहे-शुभ करमन तो कबहु न टरो ” शब्द गायन कर वातावरण को भक्तीमय बना दिया।

उनके बाद बहन मान कौर एव बहन अमृत कौर के जत्थे ने ” तही प्रकाश हमारा भयो, पटना साहिब विखे पव लयो ” गायन कर संगत मे भक्तिभाव को जगा दिया।
उनके बाद पंजाब से पधारे विश्व प्रसिद्ध रागी भाई जसप्रीत सिह  एव शब्द चौकी जत्थे ने शब्द गायन किया ” वाह- वाह गोबिंद सिंह जी,आपे गुर चेला ” तो पूरी संगत भी आनन्द मे आकर
धन गुरू गोबिंद सिह जी–धन गुरू गोबिंद सिंह जी जपने लगी।

उक्त अवसर पर उपस्थित संगत को श्री गुरू गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पुरब की बधाई देते हुए गुरूद्वारा श्री गुरू सिंह सभा, ककंर खेड़ा के प्रधान मनजीत सिंह कोछड़ ने कहा श्री गुरू गोबिंद सिंह जी ने देश एंव धर्म के लिए पूरा परिवार कुर्बान कर धर्म की डुबती नैया को बचा लिया। राष्ट्र उनका सदैव ॠणी रहेगा। एक बाटे मे अमृतपान करवा कर गुरू गोबिंद सिंह जी ने जाति-पाति का भेद ही मिटा दिया।
उन्होंने ऐसा न्यारा खालसा सजाया जो कि पूरे संसार मे आन-पान-शान से रहते हुए संगत एव समाज की सेवा कर रहा है।
कोछड़ ने सारी संगत से घरो मे दीपमाला करने का आह्वान किया। आयोजन के बाद सारी संगत ने एक पंक्ति मे बैठ कर लंगर ग्रहण किया।

इस अवसर पर शब्द चौकी जत्था,जत्था बहन अमृत कौर,जत्था बहन मान कौर  एव बाल कीर्तनी जत्थे का सरोपा भेट कर सम्मान किया गया।

आज आयोजन को सफल बनाने मे गुरबचन सिह ढिल्लो,इकबाल सिह धारीवाल,हरप्रीत सलूजा,अजीत सिंह,किशन सिह छाबड़ा,हरमिनदर मजीठीया,धीर सिंह,जगविन्दर कौर,सुषमा आनन्द,बलबीर सिंह,परमजीत सिह रोकी ने सेवा निभाई।

 

Related posts

शांति निकेतन ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स के प्रांगण के नवनिर्मित मंदिर हुई मूर्ति स्थापना

जनता की समस्याओ के निराकरण के लिए सभी अधिकारी कार्यालय में बैठ कर करें जनसुनवाई-जिलाधिकारी

जिलाधिकारी ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना महामारी नियंत्रण के कार्यों की समीक्षा

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News