मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

श्री अग्रसेन वैश्य अग्रवाल सभा मेरठ छावनी द्वारा वैश्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन का हुआ आयोजन।

 

 

 

मेरठ- श्री अग्रसेन वैश्य अग्रवाल सभा मेरठ छावनी द्वारा वैश्य युवक-युवती के 15वे परिचय सम्मेलन का आयोजन धूमधाम व हर्षाेल्लास के साथ दिनांक 9 जनवरी 2022 को प्यारे लाल शर्मा स्मारक में किया गया। ध्वज पूजन व ध्वजारोहण अजय अग्रवाल व अश्वनी गुप्ता द्वारा किया गया। शस्त्र पूजन नीरज मित्तल द्वारा किया गया। सम्मेलन का उद्घाटन मेरठ कैंट विधायक सत्य प्रकाश अग्रवाल के द्वारा किया गया। कुलदेवी मां लक्ष्मी का तिलक अरविंद अग्रवाल (पसवाडा पेपर मिल) व माल्यार्पण पंकज गोयल( पंचवटी प्रयोगशाला), महाराज श्री अग्रसेन का तिलक विजेंद्र अग्रवाल (अध्यक्ष चेंबर ऑफ कॉमर्स), माल्यार्पण आनंद प्रकाश गर्ग( जानकी न्यूज़ प्रिंट),  सरस्वती मां का तिलक रवि प्रकाश अग्रवाल (रघुनंदन प्रसाद सर्राफ) व माल्यार्पण मुकेश सिंघल (महानगर अध्यक्ष भाजपा) द्वारा तथा युवक-युवती स्मारिका का विमोचन पवन मित्तल (कोषाध्यक्ष संयुक्त व्यापार संघ) तथा सुधीर मित्तल (एफ.सी ) द्वारा किया गया। कार्यक्रम का विधिवत प्रारंभ सुरेश गुप्ता (देवप्रिया पेपर मिल) द्वारा दीप प्रज्वलन करने के बाद हुआ। स्वागत अध्यक्ष संजीव गोयल (सिक्का) राज्य मंत्री ने सभी आगंतुक अतिथियों का स्वागत किया। सभी सम्मानित अतिथियों को महाराजा अग्रसेन के चित्र की माला तथा पटका सभी कार्यकारिणी सदस्यों के द्वारा पहना कर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुंवर शेखर विजेंद्र (चेयरमैन शोभित विश्वविद्यालय) ने इस सम्मेलन की उपयोगिता के बारे में बताया तथा शादी विवाह आदि में फिजूल खर्च व बनावटी शोशेबाजी से बचने की सलाह दी। मुख्य वक्ता मेरठ के पूर्व विधायक अमित अग्रवाल  ने महाराजा अग्रसेन के सिद्धांतों की विस्तार में चर्चा की तथा संगठित वैश्य समाज की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम अध्यक्ष मेरठ के सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कार्यक्रम की सफलता तथा सभी सम्मानित अतिथियों को धन्यवाद दिया। सभी पंजीकृत वैश्य युवक-युवतियों के सुखद दांपत्य जीवन व संबंध की मनोकामना की। मुख्य संरक्षक राजेश अग्रवाल तथा सभा के अध्यक्ष सर्वेश नंदन गर्ग ने सभी अतिथियों का स्वागत तथा आभार प्रकट किया। सभी सहयोगी वैश्य बंधुओं तथा दानदाताओं को उनके मूल्यवान सहयोग के लिए आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन सभा के महामंत्री अमन गुप्ता ने किया। अमन गुप्ता ने बताया कि सभा कार्यकर्ताओं के सहयोग से हम हजारों युवक-युवतियों का रजिस्ट्रेशन कराने में सफल हुए। सम्मेलन के मुख्य संयोजक मुकेश अग्रवाल ने सभी सहयोगी संगठनों को धन्यवाद दिया तथा सभी सहयोगी बंधुओं को उनका अमूल्य सहयोग के लिए आभार प्रकट किया। सभा सभा के भामाशाह कोषाध्यक्ष अनिल मित्तल ने सभी दानदाताओं तथा सहयोगियों को धन्यवाद आभार प्रेषित किया। संयोजक संजीव गुप्ता ने सुंदर स्मारिका प्रकाशित होने पर सभी सहयोगी बंधुओं का आभार व्यक्त किया। इस सम्मेलन के द्वारा सैकड़ों रिश्ते कायम होंगे। सभा गरीब कन्याओं की शादी की व्यवस्था करेगी, पूर्ण व्यय सभा द्वारा किया जाएगा। अनिल अग्रवाल, प्रफुल्ल राजवंशी, विपुल सिंघल, राजीव मित्तल, राम प्रसाद गुप्ता, अंकित सिंघल, महेश सिंघल, अशोक, नरेंद्र गर्ग, संजय गोयल, नरेंद्र अग्रवाल, अनिल सिंघल, पुरुषोत्तम अग्रवाल, जुगल किशोर गर्ग, हरचरण गोयल, ईश्वर सिंगल, अनिल कंसल, हरिओम आदि बंधुओं ने सहयोग दिया।

Related posts

कड़ी सुरक्षा में पहुंची कोरोना वेक्सीन

Mrtdarpan@gmail.com

शोभित विश्वविद्यालय में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में देर रात तक धमाल, खूब थिरके छात्र-छात्राएं

Ankit Gupta

मुख्यमंत्री ने वीडियों काॅन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से 13 बीएसएल-2 लैब का लोकार्पण कर किया जनसमर्पित

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News