प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम ने बदला बेरोजगार का जीवन, खुषहाल जिन्दगी व सुनहरा भविष्य
अपने उत्पादों को देश व विदेश में देश व विदेश में विक्रय कर प्रगति पथ पर अग्रसर सरकार की योजना का लाभार्थी
मेरठ नीरज त्यागी बेरोजगारी से परेशान थे उन्हें प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के बारे में मालूम चला और उन्होने जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र में संपर्क किया। उनको योजनान्तर्गत रू 8.00 लाख का ऋण आसान किष्तो पर दिया गया। जिसमें उन्हें रू 1.20 हजार अनुदान स्वरूप प्रदेष सरकार द्वारा दिये गये। पैसे का सदुपयोग करते हुये इन्होनेे रेजिन की मूर्ति बनाने का कार्य कैलाषपुरी में शुरू किया। जिसमें इन्हें अपेक्षा अनुरूप सफलता मिली और इन्होने 10 हस्तषिल्पियों को भी अपने उपक्रम में रोजगार उपलब्ध कराया जिससे वह भी अपने परिवार का भरण पोषण कर पा रहे है।
डीआईसी मैनेजर दिनेश आर्य ने बताया कि नीरज त्यागी अपने उपक्रम में बनायी गयी मूर्ति का न सिर्फ प्रदेश विदेशों में भी विभिन्न जनपदों में बिक्री करते है बल्कि देश व के उत्पाद की बडी मांग है। उन्होने बताया कि देश के राजस्थान,पंजाब, महाराष्ट्र आदि प्रदेषो में व कनाडा, अमेरिका व यूएई आदि देषो में भी अपने उत्पादों की बिक्री करते है। उन्होने बताया कि विभाग में अन्य योजनाएं भी संचालित है बेरोजगार व उद्यम लगाने के इच्छुक व्यक्ति विभाग में संपर्क कर लाभ ले सकते है व अपना व अपने परिवार का आर्थिक व सामाजिक विकास कर सकते है।