मेरठ दर्पण
Breaking News
दिल्लीलखनऊ

यूपी में सात चरणों में चुनाव, 10 मार्च को मतगणना

 

दिल्ली- मीडिया से बात करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि कोरोना के बीच चुनाव कराना हमारा कर्तव्य है और चुनौतीपूर्ण भी है। सीईसी ने कहा कि कोरोना में सुरक्षित चुनाव कराना हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि समय पर चुनाव कराने के लिए चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की। सीईसी ने कहा कि कोरोना नियमों के तहत चुनाव कराये जाएंगे। 18.3 करोड़ मतदाता इस चुनाव में मतदान करेंगे। जिसमें 24.9 लाख मतदाता पहली बार वोट डालेंगे।
केंद्रीय चुनाव आयोग ने शनिवार को उत्तर प्रदेश समेत देश के 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू कर दी है। तारीखों का एलान कर दिया है। दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त, सुशील चंद्रा ने उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का एलान किया। उत्तर प्रदेश में कुल सात चरणों में चुनाव होगा। पहला चरण 14 फरवरी से शुरू होगा और 10 मार्च के चुनाव के नतीजे आयेंगे। उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा क्षेत्र के लिये चुनावी तारीखों का एलान करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि केंद्रीय सुरक्षाबलों की मौजूदगी में यूपी में सात चरणों में विधानसभा के चुनाव संपन्न कराये जायेंगे। यूपी में 10 फरवरी से 7 मार्च तक सात चरणों में मतदान होगा। मीडिया से बात करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि कोरोना के बीच चुनाव कराना हमारा कर्तव्य है और चुनौतीपूर्ण भी है। सीईसी ने कहा कि कोरोना में सुरक्षित चुनाव कराना हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि समय पर चुनाव कराने के लिए चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की। सीईसी ने कहा कि कोरोना नियमों के तहत चुनाव कराये जाएंगे।

मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि 5 जनवरी को मतदाता सूची प्रकाशित हुई थी। 18.3 करोड़ मतदाता इस चुनाव में मतदान करेंगे। जिसमें 24.9 लाख मतदाता पहली बार वोट डालेंगे। यूपी में 29 फीसदी मतदाता पहली बार वोट डालेंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि पोलिंग बूथ ग्राउंड फ्लोर में बनाये जाएंगे। उन्होंने बताया कि सभी पोलिंग स्टेशनों में खास व्यवस्था की गई है। मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि 2.15 लाख से ज्यादा पोलिंग सेंटर बनाये गये हैं। सीईसी ने बताया कि इस चुनाव में महिला वोटरों की भागीदारी बढ़ी है। उन्होंने बताया कि 1620 पोलिंग सेंटर पर महिला अधिकारी होंगीं।
उन्होंने बताया कि पोलिंग स्टेशन की संख्या में 16 फीसदी वृद्धि की गई है। सभी पोलिंग स्टेशन पर व्हील चेयर मौजूद रहेंगी। उन्होंने बताया कि 80+, दिव्यांग और कोविड प्रभावित के लिए पोस्टल बैलेट की सुविधा मिलेगी। सीईसी ने बताया कि प्रत्याशियों को आपराधिक जानकारी देनी होगी। महिलाओं के लिए खास तौर पर मतदान केंद्र होंगे। हर बूथ पर मास्क और सेनेटाइजर अनिवार्य होगा। सीईसी ने बताया कि 900 आर्ब्जर चुनाव पर निगरानी रखेंगे। सीईसी ने कहा कि मतदाता Know Your Candidate App के जरिए उम्मीदवार के बारे में जानकारी कर सकते हैं। सीईसी ने बताया की गैरकानूनी पैसे और शराब पर कड़ी नजर रखी जायेगी। सीईसी ने बताया कि सभी राजनीतिक दलों के लिए सुविधा एप बनाया गया है। सीईसी ने बताया कि उम्मीदवार ऑनलाइन नामांकन भी कर सकते है। उन्होंने बताया कि सभी सुरक्षा एंजेसियों समेत अन्य एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है।
यूपी में 29 प्रतिशत वोटर पहली बार करेंगे वोट
-80 साल से अधिक उम्र वालों के लिए पोस्टल बॉक्स की सुविधा
-दिव्यांग भी पोस्टल बॉक्स के जरिए डाल सकेंगे वोट

Related posts

राष्ट्रपति चुनाव से पहले शनिवार को बीजेपी सांसदों को पीएम के साथ डिनर पर न्योता |

Ankit Gupta

दिल्ली के बाद अब इस प्रदेश में भी 3 मई से 7 दिनों का पूर्ण लॉकडाउन

यूपी बोर्ड परीक्ष से जुड़ी बड़ी खबर

Ankit Gupta

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News