मेरठ- जिलाधिकारी के0 बालाजी ने आज आगामी विधानसभा चुनाव के संबंध में मतदान केन्द्रो का निरीक्षण किया। उन्होने कहा कि सभी मतदान केन्द्रो पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में एश्योर्ड मिनीमम फैसिलिटी सुनिश्चित करायी जाये। उन्होने सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज गंगानगर व प्राथमिक विद्यालय सालारपुर विकास खंड रजपुरा सहित विभिन्न मतदान केन्द्रो का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उनके साथ एसएसपी प्रभाकर चैधरी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।