मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

बीबीए एवं बीकॉम के विद्यार्थियों के लिए कोविड-19 एवं करप्शन के विषय पर हुई चर्चा

मेरठ- विनायक विद्यापीठ मोदीपुरम में बीबीए एवं बीकॉम के विद्यार्थियों के लिए कोविड-19 एवं करप्शन विषय पर चर्चा की गई जिसमें दोनों विभागों से आठ टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें बिजनेस टायकून, टाटा ग्रुप, ब्लेजर टॉर्च, ग्लेडिएटर्स, बिजनेस हैकर्स, रिलायंस ग्रुप, एसेट्स मेकर, लायबिलिटी मैनेजर एवं गोल्डन टाइगर थी। सभी टीमों ने आपस में काफी तर्क वितर्क किए और दो राउंड के अंत में बिजनेस हैकर्स एवं एसेट्स मेकर टीमें फाइनल राउंड में पहूंची। आखरी राउंड प्रश्नोत्तरी का हुआ जिसमें इस चर्चा की जज सीमा चौधरी एवं प्रीति सेठी ने बिजनेस हैकर्स टीम को विजय घोषित किया।
संस्थान के निदेशक इंजीनियर विकास कुमार बीकॉम विभागाध्यक्ष रवीना मैम एवं बीबीए विभागाध्यक्ष अंकित बालियान ने विजय हुई टीम को बधाई दी ओर सार्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। इंजीनियर विकास कुमार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा की आप सभी को अपने सामान्य ज्ञान को बढाना चाहिए और प्रत्येक दिन अखबार या न्यूज़ चैनल के द्वारा अपने सामान्य ज्ञान को बढ़ाना चाहिए। वहीं संस्थान की प्राचार्या डॉ उर्मिला मोरल ने इस कार्यक्रम के सराहना की और सभी विभागाध्यक्ष से आग्रह किया कि इस प्रकार की चर्चा का कार्यक्रम प्रत्येक सप्ताह किसी न किसी विभाग के द्वारा किसी न किसी विषय पर अवश्य होना चहिए क्योंकि इस प्रकार की चर्चा से विद्यार्थियों का आत्मविश्वास बढ़ता है। इस चर्चा में बी कॉम एवं बीबीए के विभाग विभागाध्यक्ष के अलावा शिवम शर्मा, रूबी मोतला, शिवानी सक्सेना, प्रवीन शर्मा, कपिल अरोड़ा एवं अमरीश आदि उपस्थित रहे।

Related posts

वेंक्टेश्वरा में ’’सामान्य चिकित्सक एवं आशा बहन सम्मान समारोह-2021’’ का शानदार आयोजन

Mrtdarpan@gmail.com

कलेक्ट्रेट में धरना देंगे आजाद समाज पार्टी (भीम आर्मी) के चंद्रशेखर

इस सप्ताह का अंक

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News