अग्रकुल महिला समिति ने साल भर अच्छे कार्य करने वाले सभी सदस्यों को सम्मानित किया । आज के कार्यक्रम की थीम थी बॉलीवुड जिसमें सभी सदस्य पुरानी एक्ट्रेस का रूप लेकर आये । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व महापौर समीक्षा गुप्ता थीं और विशिष्ट अतिथि अखिल भारतीय अग्रवाल परिचय सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश एरण थे ।संस्था की संस्थापक अध्यक्ष ज्योति अग्रवाल और रश्मि अग्रवाल ने बताया कि सभी सदस्यों ने साल भर होने वाले सेवा कार्य जिसमें निर्धन कन्या की शादी , फ़ूड फ़ॉर हंगर और बृक्षारोपण आदि में बढ़ चढ़ कर सहयोग किया जिसके लिए ही उन्हें सम्मानित किया गया ।आज के कार्यक्रम की संयोजिका सपना अग्रवाल, अल्पना अग्रवाल, अलका बंसल,नेवी अग्रवाल,सपना गोयनर, मीरा अग्रवाल थी कार्यक्रम में बॉलीवुड डांस में रश्मि गोयल, आरती अग्रवाल,आरती बंसल,दीपा जैन,नीलम जैन विजेता रही और बॉलीवुड एक्ट्रेस में लक्ष्मी मित्तल,नेहा सराफ,प्रियंका अग्रवाल,अर्चना अग्रवाल, अंजू अग्रवाल,पूनम अग्रवाल,वंदना अग्रवाल आदि विजेता रहीं।