मेरठ- आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी 49 दक्षिण विधानसभा से ओम दत्त त्यागी व 48 शहर विधानसभा से कपिल शर्मा आम आदमी पार्टी के सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं व अपने समर्थकों के साथ दोपहर 12 बजे परतापुर फ्लाई ओवर पार करके इकट्ठे हुए जहां पर दोनों प्रत्याशियों का पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी की उपस्थिति में फूल माला पहना कर जोरदार स्वागत किया गया । इसके उपरांत जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी तथा महानगर अध्यक्ष अज्जु पंडित दोनो प्रत्याशी के साथ ढोल नगाड़े बजाते हुए सैकड़ों गाड़ियों के काफिले को लेकर निकले जिसमें ट्रांसपोर्ट नगर, घंटाघर, बच्चा पार्क होते हुए कमिशनरी पार्क पहुँचे और वहाँ पर स्वर्गीय चौ० चरण सिंह जी, संविधान रचियेता डॉ० भीम राव अम्बेडकर जी, शहीद श्री धन सिंह कोतवाल जी की प्रतिमाओ पर बारी बारी से माल्यार्पण किया जिलाध्यक्ष ने दोनों प्रत्याशियों के साथ जिमखाना मैदान के सामने अपार चेंबर पहुँच कर संयुक्त प्रेस वार्ता की । प्रेस वार्ता में दोनों प्रत्याशियों ने कहा कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने हम पर जो विश्वास व्यक्त किया है हम उस पर पूरा उतरने की भरपूर कोशिश करेंगे और जो केजरीवाल ने दिल्ली में बिजली पानी, शिक्षा, चिकित्सा, और भ्रस्टाचार के खिलाफ जो अलग इस देश में जगाई है उसको व पार्टी की नीतियों को उत्तर प्रदेश में भी शत प्रतिशत लागू कराएंगे और प्रदेश में फैले भ्रष्टाचार को दूर करेंगे। महिलाओ की सुरक्षा सुनिश्चित की जायेगी और महंगाई पर लगाम लगाई जायगी । इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी ने उपस्थित जन समूह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि दोनो प्रत्याशियों को भारी जन समर्थन मिल रहा है और हम और महनत कर इन प्रत्यासियों को जिताने का काम करेंगे। और जल्द ही बची हुई पांचों सीट पर भी प्रत्याशी घोषित करेंगे।
जिलाध्यक्ष ने बताया अरविंद केजरीवाल की पहली गारंटी हर घर को 300 यूनिट बिजली फ्री, किसानों को सिंचाई के लिए निशुल्क बिजली, पुराने बकाया बिल माफ, सभी को 24 घंटे बिजली।
केजरीवाल की दूसरी गारंटी उत्तर प्रदेश के सभी नौजवानों को ₹5000 महीना बेरोजगारी भत्ता, हर साल 10 लाख रोजगार, सरकार बनते ही 6 महीने में एक लाख रोजगार। महिलाओं को फ्री बस की यात्रा, वृद्ध पेंशन ₹2000 महीना देगे और अपने बजट का 25% शिक्षा पर खर्च करेंगे। सड़क दुर्घटना में घायल को प्राइवेट हो या सरकारी अस्पताल निशुल्क इलाज कराएंगे और जो व्यक्ति उसको अस्पताल में भर्ती करेगा उसको फरिश्ता योजने का सर्टिफिकेट और ढाई हजार का इनाम देंगे। इसके अलावा आने वाले समय में अरविंद केजरीवाल और बहुत महत्वपूर्ण घोषणाएं करेंगे और 2 तारीख को लखनऊ में राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल की महारैली आयोजित होगी इसमें मेरठ जिले की सभी विधानसभाओं से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता बस द्वारा महा रैली में भाग लेंगे।
आज के कार्यक्रम में आप माइनॉरिटी विंग उ०प्र० प्रदेश उपाध्यक्ष गुरमिन्दर सिंह, प्रदेश सचिव यूथ विंग दीपक चौधरी, जिला सचिव गौहर रजा सिद्दकी, महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष बबली देवी, मुन्ना गिरी,करण अग्रवाल, दक्षिण विधानसभा अध्यक्ष मनोज भाटी, शहर विधानसभा अध्यक्ष विकास रस्तौगी, सिवाल खास विधानसभा अध्यक्ष यासीन मलिक, सुमेर सिंह धार,एस के शर्मा, फ़ारूक़ क़िदवई, व्यापार प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष देशवीर सिंह,संजय सोम, तेजस चौहान,जी एस राजवंशी, तिरलोक सिंह,जूही त्यागी,फुरकान त्यागी,आरिफ खान,शोएब,मदन सिंह मान,गीता गोयल,सुरेश पंडित, गगन दीप, दीपक कुमार,हर्ष वशिष्ठ,तरीकत पवार,गीता भारती, राहुल गुप्ता, अशोक पथोली, संदीप शर्मा,सौरभ प्रजापति, वरुण कौशिक,मुकुल जैन, उमेश लोधी,राजेश,सूंदर,हरिओम मित्तल,विकास अग्रवाल,बृजपाल फौजी, चाँद खान, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
previous post
next post