मेरठ दर्पण-पंचायती राज विभाग से प्रदत्त धनराशि से ग्राम खेड़ा बलरामपुर में 17.46 लाख की धनराशि से नवनिर्मित पंचायत भवन निर्माण, नगर निगम द्वारा 50 लाख की लागत से बनने वाले शमशान घाट, त्वरित आर्थिक विकास योजना के अन्तर्गत 82.05 लाख की लागत से निर्मित हवाई पट्टी से ग्राम काशी सोलाना लगभग 1.5 करोड़ के कार्यो का सोमवार को मेरठ दक्षिण विधायक डॉ. सोमेन्द्र तोमर ने उद्धघाटन किया। विधायक ने संबोधित करते हुए लोगो को केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी। आगे कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से जागरूक रहकर ही बचाव किया जा सकता हैं। इस मौके पर खेड़ा प्रधान सुनील कुमार, योगेन्द्र प्रधान, राहुल गुर्जर, गुड्डू गगोल, रजनीश पंवार, अंकित विकल, राजेन्द्र सिंह, कर्म सिंह, हरिया, ब्रह्मसिंह, शेर सिंह, महिपाल, संजीव कुमार, काशिफ, आकाश, बबलू, अरुण, अमित, धर्मपाल, अनिल, सुहैल, विकास बाल्मीकि, टोनी, डॉ. विनय आदि मौजूद रहे।