मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठराजनीति

विधानसभा के नए कार्यालय का सोमेन्द्र तोमर ने किया शुभारंभ

मेरठ दर्पण-दिल्ली रोड स्थित मेजर ध्यान चंद नगर में मेरठ दक्षिण विधानसभा के जन सम्पर्क कार्यालय का शुभारंभ सोमवार को मेरठ दक्षिण विधायक डॉ. सोमेन्द्र तोमर ने हवन कर किया। उपरांत फीता काटकर कार्यालय का उद्धघाटन किया। विधायक ने क्षेत्र से आये लोगो की समस्याओं को सुनकर उनका निवारण किया। विधायक ने संबोधित करते हुए बताया कि क्षेत्र की जनता की सुविधा को देखते हुए दिल्ली रोड पर जन सम्पर्क कार्यालय प्रारंभ किया गया है। लोग अब दिल्ली रोड कार्यालय पर आकर भी संपर्क कर सकते है। आगे कहा कि मेरठ दक्षिण विधानसभा में विकास कार्य प्रगति पर हैं। लोगो को भाजपा सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी भी दी। विधायक दिल्ली रोड स्थित कार्यालय पर सोमवार व गुरुवार को दोपहर 12 से 3 बजे तक लोगो से मिलेगें। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष मनीष प्रजापति, दीपक वर्मा, रूप किशोर शर्मा, प्रेम चंद पाल, प्रदीप कपूर, डॉ. वकुल रस्तोगी, राजकुमार मांगलिक, हर्षित गोयल, नरेन्द्र चौधरी, महिपाल भड़ाना, अनिल राज कौशिक, सुनीत सैनी, सुनील वर्मा, सुनील चड्डा, पार्षद राजेश रुहेला, नरेंद्र राष्ट्रवादी, वीरेंद्र शर्मा, अशोक अचार, अरविंद पिंटू, गुड्डू गगोल, ललित मोरल, राजेन्द्र सिंह, प्रदीप गुप्ता, पदम सिंह सैनी, डॉ. नरेंद्र रावत, जगपाल बोद्ध, हर्षित त्यागी, अनुराग कौशिक, सुनीता सैनी, समीर चौहान, राहुल कुमार, सोनू शर्मा, पूनम शर्मा आदि मौजूद रहे।

Related posts

तेज आंधी और बारिश के साथ ओलावृष्टि के लिए रहिए तैयार

कोविड-19- मेरठ में 14 स्थान अतिसंवेदनशील धोषित

मेरठ के चार लोग ओर हुए कोरोना के नए स्ट्रेन से संक्रमित

Mrtdarpan@gmail.com
Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News