मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

विक्टोरिया पार्क से लाल किला के लिए रवाना हुयी तिरंगा यात्रा, जिलाधिकारी ने किया हरी झंडी दिखाकर रवाना

 

गढवाल राईफल्स के आर्मी बैण्ड द्वारा दी गयी गीतो की मनमोहक प्रस्तुति, रंग-बिरंगे गुब्बारे हवा में उडाकर दिया अनेकता में एकता का संदेश

दिल्ली लालकिला पहुची यात्रा

मेरठ-  आजादी का अमृत महोत्सव एवं चैरी-चैरा शताब्दी समारोह के अंतर्गत प्रथम स्वतंत्रता संग्राम का स्मरणोत्सव मेरठ क्रांतिपर्व के अवसर पर विक्टोरिया पार्क से प्रातः 10.00 बजे मेरठ से लाल किला, नई दिल्ली तक युवा प्रतिभागियो द्वारा वाहनो से तिरंगा यात्रा प्रारंभ की गयी। जिलाधिकारी के0 बालाजी ने तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर रंग-बिरंगे गुब्बारे हवा में उडाकर अनेकता में एकता का संदेश भी दिया गया। तिरंगा यात्रा में 38 मोटरसाईकिल (बाईक) पर 75 युवा प्रतिभागी सवार होकर पूरे उत्साह के साथ लाल किला के लिए रवाना हुये। इस अवसर पर गढवाल राईफल्स के आर्मी बैण्ड द्वारा कदम कदम बढ़ाए जा सहित अन्य गीतो की मनमोहक प्रस्तुति भी दी गयी। यात्रा के साथ पुलिस एस्कार्ट व एम्बुलेन्स की गाड़ी भी भेजी गयी।

इस अवसर पर जिलाधिकारी के0 बालाजी, अपर आयुक्त मेघा रूपम, मुख्य विकास अधिकारी एस. चैधरी सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी व आमजन उपस्थित रहे।

Related posts

200 तक एक पारी व 200 से अधिक विद्यार्थी होने पर दो पारियों में संचालित होंगे स्कूल व कालेज-जिलाधकारी

स्वामी विवेकानंद ने दिलाई पर्यावरण संरक्षण की शपथ व अर्थ के युवा प्रतियोगिता के विजेता घोषित

मेरठ में युवक की पीट-पीटकर हत्या पहचान छुपाने के लिए शव को जलाया,दोस्तो ने की थी युवक की हत्या

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News