मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठराजनीति

पश्चिम उत्तर प्रदेश का मेरठ क्रांतिकारी भारत के नक्शे पर टूरिस्ट स्थल बनेगा :- पं० सुनील भराला

 

मेरठ दर्पण-दिल्ली/मेरठ| उत्तर प्रदेश श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष व राज्यमंत्री पंडित सुनील भराला ने आज दिल्ली में केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल से भेंट कर विभिन्न मुद्दों पर गंभीरता पूर्वक चर्चा की इस दौरान राज्यमंत्री सुनील भराला केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल को एक पत्र भी सौंपा जिसमें सुनील भराला ने केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल को मेरठ आने का न्योता देते हुए मेरठ बागपत पुरा महादेव जी मैं भगवान परशुराम जी के भव्य मंदिर के लिए तत्काल कायाकल्प और मरम्मत की बात कही साथ ही उन्होंने मेरठ के हस्तिनापुर लाक्षागृह तथा मेरठ में किला परीक्षित गढ़ परीक्षित राजा का भी जोड़ने की बात की है हिंदू कृष्णा सर्किट टूरिस्ट बनाकर विकसि करने की मांग करी , आपको बता दें कि राज्यमंत्री सुनील भराला जी सन् 2018 में भी केंद्रीय पर्यटन मंत्री रहे अल्फोंस को भी इन्हीं मांगों को पत्र सौंप कर अपनी बात रखी थी अब यही बात वर्तमान पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल से से मुलाकात कर सुनील भराला ने कहां की महाभारत काल के सभी संग्रह को जोड़ करके हस्तिनापुर में संग्रहालय भी बनाया जाएगा साथ ही भारतीय स्तर पर विभिन्न मांगे रखी हैं । राज्यमंत्री सुनील भराला ने बताया कि केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल जी ने पूरे विषय को ध्यान में रखकर के कहा इस वर्ष पुराना काल के चलते हुए बजट का अभाव मंत्रालय में हुआ है इस कारण से कृष्णा सर्किट बनना तो संभव नहीं है परंतु 2021 में बजट में जोड़ करके कृष्णा सर्किट बनाया जाएगा ,महाभारत काल के सभी पुरातन काल को जोड़ करके उसमें टूरिस्ट सर्किट बनाया जाएगा उन्होंने पूरा पत्र गत वर्ष का भी संज्ञान लिया और उस पर कार्रवाई करने के निर्देश भी जारी किए।

Related posts

शुभ योग में सूर्य सप्तमी पर सूर्य नमस्कार का आयोजन

Mrtdarpan@gmail.com

बिना मास्क पहने दुकानों पर बैठे दुकानदारों के कटे चालान

राज्यपाल ने किया 10 आंगनबाडी कार्यकर्त्रियो को किया किट का वितरण

Ankit Gupta
Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News