मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित, बैडमिंटन कोर्ट का किया उद्धघाटन

 

रुद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में खेल व शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल रहे छात्र एवं छात्राओं को शहर के एसएसपी आईपीएस प्रभाकर चौधरी ने प्रतिभा सम्मान के रूप में सम्मानित किया जिसमें प्रथम एवं द्वितीय रहे रुद्रा ग्रुप के आर आईटी नानपुर, विनायक व रुद्रा इंटरनेशनल स्कूल से छात्र-छात्राएं भी सम्मान का हिस्सा बने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसएसपी मेरठ के साथ रुद्रा महाविद्यालय के चेयरमैन डॉ सोमेंद्र सिंह तोमर, प्राचार्या डॉ. अनुप्रिता शर्मा, एम एम पांडे, दिलीप सान्याल (कोच – स्पोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया) एनपीएस चौहान (नेशनल वेटलिफ्टिंग चैंपियन) जुगराज, डॉ उर्मिला मोरल (एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर) डॉ गंगादास सिंह प्रिंसिपल आर आई टी नानपुर रहे
कार्यक्रम का शुभारंभ एसएसपी प्रभाकर चौधरी और चेयरमैन द्वारा बैडमिंटन कोर्ट का फीता काटकर हुआ उसके बाद प्रतिभा सम्मान समारोह कराया गया जहां मां सरस्वती के चरणों में पुष्प अर्पित दीप प्रज्वलित कर मां की आराधना की गई महाविद्यालय के चेयरमैन ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए जीवन को सफल एवं सुंदर बनाने के साथ शिक्षा व खेल के क्षेत्र में हरसंभव छात्रों की मदद के लिए संकल्पित रहे वही आईपीएस प्रभाकर चौधरी ने छात्रों का मनोबल बढ़ाते हुए अपने जीवन के कुछ सुनहरे पलों को आर आई टी के प्रांगण में याद किया जिससे सभी विद्यार्थियों को बहुत सीख मिली वही महाविद्यालय की प्राचार्या ने भी सभी विजेताओं को बधाई देते हुए मार्गदर्शन दिया कार्यक्रम मंच संचालन कर रही महाविद्यालय की डीन राजेश चौधरी ने कार्यक्रम को बहुत ही संजीदगी के साथ प्रस्तुत कराया जिसमें कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान रखते हुए एक-एक कर मंच पर बुलाकर सभी विजेताओं को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह व कॉलेज के गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया
* शिक्षा के क्षेत्र में गोल्ड मेडल
प्रियंका गोसाई (लाइब्रेरी साइंस) वंदना धीमान (गृह विज्ञान)
आरजू नगर एमएससी (माइक्रोबायोलॉजी)
रुद्रा इंटरनेशनल स्कूल से
शगुन कक्षा 10 से प्रथम
रिया बरार कक्षा 10 से द्वितीय
नेशनल लेवल में बीपीएस विभाग के अंकित कुमार, भानु चौधरी, आशीष कुमार, विनय बढ़ाना,
शांतिनिकेतन से तरुण त्यागी
नानपुर से निशांत कुमार,अनिकेत पवार, निशांत
विनायक विद्यापीठ से
गौरव, हरिकांत, अभय धामा, और विनय वैद्य
स्टेट लेवल पर
अभिषेक, अंकित पुरिया, मुकुल कुमार, वर्षा शर्मा, ईशा प्रवीण, अक्षय कुमार, को रूद्र इंस्टीट्यूट की ओर से सम्मानित किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने में राजेश चौधरी,पूनम नागर, नीरज चौधरी, निधि शर्मा, चीफ प्रॉक्टर सुमित काकरान, राहुल पोसवाल, संजीत सिंह,आशा, सृष्टि, प्राची, आरजू, विशाखा, पुलकित शर्मा और रुद्रा ग्रुप के सभी छात्र व शिक्षक रहे।

Related posts

तेज आंधी और बारिश के साथ ओलावृष्टि के लिए रहिए तैयार

मेरठ में आज हुई दो कोरोना मरीजो की मौत,184 नए मरीज मिले देखे मरीजो की सूची

बागपत -धनौरा सिल्वरनगर के इंटरनेशनल शूटर विपिन राणा ने जीते तीन पदक

Ankit Gupta

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News