मेरठ- 70 यू0पी0 बटालियन एन0सी0सी0 मेरठ के तत्वाधान में आयोजित सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सी0ए0टी0सी 258 के चौथे दिन प्रात कालीन सत्र में कैडेट्स को पी0टी0 का अभ्यास कराया गया। तत्पश्चात सूबेदार गौरी दत्त एवं नायब सूबेदार नरेश कुमार के नेतत्व में सी0एच0एम जगदीश राज एवं हवलदार मदन सिंह ने कैडेट्स को ड्रिल का दैनिक अभ्यास कराते हुए तेज चाल एवं मार्च पास्ट का कठिन अभ्यास कराया। इसके पश्चात हवादार मुथप्पा एच0के0 ने कैडेट्स को सर्विस प्रोटेक्टर के बारे में अवगत कराया तथा नायब सूबेदार एसपी शर्मा एवं हवलदार रणजीत सिंह ने कैडेट्स को प्रिजमेटिक कंपास के माध्यम से डिग्री पढ़ने का तरीका सिखाया। शिविर में मौजूद द्वितीय वर्ष के बालक कैडेट्स को कैप्टन मानिक चंद जैन के नेतृत्व में नायब सूबेदार बिशम्वर सिंह एवं हवलदार सुभाष चंद, नायक पाटिल दिनेश ने फायरिंग के गुण सिखाते हुए फायरिंग का अभ्यास कराया। कैंप कमांडेंट कर्नल मनीष धवन ने फायरिंग रेंज का निरीक्षण कर कैडेट्स को फायरिंग की बारीकियां को विस्तार से समझाते हुए फायरिंग की विशेषताओं से अवगत कराया तथा एक फायरर बन देश का नाम रोशन करने हेतु प्रेरित किया। बी0एच0एम0 बिस्वजीत दस ने शिविर में उपस्थित अन्य कैडेट्स को सेना में प्रयोग किया जाने वाले मानचित्र एवं उसके प्रकार तथा उनके प्रयोग के विषय में विस्तार पूर्वक अवगत कराया। हवलदार दिनेश एवं हवलदार धर सिंह ने कैडेट्स को युद्ध के द्वारा अपने आप को शत्रु से छिपने एवं आंड लेने के तरीके के बारे में अवगत कराया। इसके उपरांत कैप्टन (डा0)अवधेश कुमार ने कैडेट्स को नशे से होने वाले दुष्प्रभाव से विस्तार पूर्वक अवगत कराते हुए नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई।
कैम्प में कैम्प कमांडेंट कर्नल मनीष धवन, डिप्टी कैम्प कमाण्डेन्ट कर्नल रोहित कौशिक, कैम्प एडजुटेंट कैप्टन डॉ अवधेश कुमार, कैप्टन मानिक चंद जैन, एन0सी0सी0 अधिकारी डॉ अलका त्रिवेदी, शेफाली मल्होत्रा, सूबेदार गौरी दत्त , नायब सूबेदार नरेश कुमार, बी0एच0एम0 बिस्वजीत दास, सी0एच0एम0 जगदीश राज, हवलदार रणजीत सिंह, हवलदार संतोष कुमार, ने हवलदार मुथप्पा एच के, हवलदार टी निवासुल्लू, शिविर के प्रधान सहायक राकेश रोशन, वरिष्ठ सहायक सुरेश पराशर, अमित शर्मा, कनिष्ठ सहायक हिमांशु यादव आदि उपस्थित रहे।