पंचायत घरो का निर्माण कार्य पूर्ण कर उसको जनउपयोगी बनाये-सीडीओ
मेरठ – विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी के निर्देश पर विकास कार्यों की समीक्षा करते हुये मुख्य विकास अधिकारी एस0 चोधरी ने अधूरे निर्माण कार्यों को पूर्ण कराने के लिए कहा। उन्होने फसल बीमा योजना से आच्छादित किसानो को योजना का लाभ दिलाये जाने के लिए भी कहा। उन्होने कहा कि सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो में जो आवास चिकित्सको के लिए बनाये गये है उनमें से कितने आवासो में चिकित्सक रह रहे है इसकी जानकारी दी जाये।
मुख्य विकास अधिकारी एस0 चोधरी ने बताया कि जनपद में 800 जोडो को सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित कराया जायेगा। उन्होने पंचायत घरो का निर्माण कार्य पूर्ण कर उसको जनउपयोगी बनाने के लिए कहा। उन्होने कहा कि पशुओ का टीकाकरण निर्धारित समय में पूर्ण कराया जाये तथा ईयर टैगिंग पर विशेष ध्यान दिया जाये।
उन्होने शूटिंग रेंज का निर्माण, पर्यटन विभाग द्वारा प्रत्येक विधानसभा में कराये जा रहे निर्माण कार्यों की प्रगति जानी, उन्होने विभिन्न छात्रवृत्ति एवं पेंशन योजनाओ के सम्बंध में जानकारी ली व आवश्यक दिशा-निर्देश दिये तथा बनाये जा रहे प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो के बारेे में जानकारी ली। उन्होने कहा कि प्राप्त बजट का सदुपयोग करें तथा निर्माण कार्यों को पूर्ण कराये।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 अखिलेश मोहन सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।