मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

मेडिकल ग्रेजुएट एवं पोस्टग्रेजुएट चिकित्सको के लिए रोग निदान की दिशा में ये एडवान्स पाठ्यक्रम मील का पत्थर साबित होगे- डॉ0 सुधीर गिरि

विश्वविद्यालय की तकनीकी सहयोगी संस्था के रूप में काम करेगी ’’बी0एस0एल0 प्रा0 लि0- प्रो0 पी0के0 भारती, कुलपति, एस0वी0यू0।

 

मेरठ/गजरौला। आज राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान एवं राष्ट्रीय कौशल विकास निगम, कौशल विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा पोषित विख्यात संस्थान बी0एस0एल0 प्रा0 लि0 व ईफॉस-डॉट-इन के बीच पोस्टग्रेजुएट चिकित्सको को रेडियोडायग्नोसिस समेत अन्य लेटेस्ट मेडिकल तकनीको के प्रशिक्षण के लिए एक ’’शैक्षणिक करार’’ हुआ, जिसके तहत देशभर के स्किल्ड चिकित्सको को नयी-2 मेडिकल तकनीको के प्रशिक्षण के साथ ’’अपग्रेड’’ करने पर सहमति बनी। इसके साथ ही दोनो संस्थान ’’स्किल्ड चिकित्सको, पैरामेडिकल एवं नर्सिंग स्टॉफ को प्रशिक्षण एवं सर्टिफिकेट देकर विदेशो में रोजगार दिलाने के लिए संयुक्त रूप से काम करेंगे। इसकी जानकारी आज शैक्षणिक करार एवं इसकी विवरण पत्रिका के विमोचन के बाद आयोजित कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति डॉ0 राजीव त्यागी, कुलपति प्रो0 पी0के0 भारती, बी0एस0एल0 के एम0डी0 डॉ0 अरूण कुमार शुक्ला एवं ईफॉस के निदेशक श्री सचिन कुमार जैन ने संयुक्त रूप से दी।
वेंक्टेश्वरा संस्थान के डॉ0 सी0वी0 रमन कांफ्रेस में आयोजित इस ’’ऐतिहासिक शैक्षणिक करार’’ के बारे में जानकारी देते हुए चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि के प्रतिनिधि एवं विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति डॉ0 राजीव त्यागी ने बताया कि ’’स्किल्ड एवं प्रोफेशनल्स योग्य चिकित्सको को चिकित्सा जगत की विश्वस्तरीय नयी तकनीको के स्किल्ड ट्रेनिंग प्रोग्राम द्वारा उनको अपग्रेड करने एवं सर्टिफिकेट देने वाला वेंक्टेश्वरा देश का पहला निजी विश्वविद्यालय होगा। इसके साथ ही दोनो संस्थान मिलकर इन अपस्किल्ड चिकित्सको के साथ-2 स्किल्ड नर्सिंग एंव पैरामेडिकल्स को विदेशो में रोजगार के उच्च अवसर दिलाने के लिए संयुक्त रूप से काम करेंगे।
इस अवसर पर कुलसचिव डॉ0 पीयूष पाण्डे, विम्स के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 एन0के0 कालिया, संयुक्त कुलसचिव डॉ0 राजेश सिंह, डॉ0 विनय कुमार, डॉ0 बी0बी0 बोरा, डॉ0 बी0एस0 त्यागी, मेरठ परिसर निदेशक डॉ0 प्रभात श्रीवास्तव, एडमिशन निदेशक अलका सिंह, अंजलि शर्मा, डॉ0 मोहित शर्मा, डॉ0 उमेश, डॉ0 वर्षा, मारूफ चौधरी, अरूण गोस्वामी, डॉ0 सी0पी0 कुशवाह, साकेत बर्मन एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

Related posts

आयुक्त सभागार में आयोजित हुई बागपत बड़ौत खेकड़ा प्राधिकरण की बोर्ड बैठक

Ankit Gupta

‘हर घर तिरंगा’ अभियान को लेकर भाजपा जिला व महानगर इकाई की बैठक

Ankit Gupta

यूक्रेन से लोटी छात्रा का भाजपा नेताओं ने किया स्वागत

Ankit Gupta

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News