मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

मेरठ-शादी में हुई युवती की हत्या का खुलासा

 

हत्यारोपी विशाल

मेरठ। मेरठ गढ़ रोड स्थित रेड कारपेट मंडप में शादी समारोह के दौरान दूल्हे की भांजी की हत्या का आरोपी उसका मौसेरा भाई विशाल निवासी पिलखुवा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने युवती के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया और विरोध करने पर उसकी हत्या कर दी।
मेरठ पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसएसपी प्रभाकर चोधरी ने आरोपी को पत्रकारों के सामने पेश किया और घटना का खुलासा करते हुए पुलिस टीम को सम्मानित भी किया।

पुलिस टीम को 25000/- नगद इनाम से किया गया सम्मानित

ये था मामला :-

गढ़ रोड स्थित रेड कारपेट मंडप में सोमवार रात शादी समारोह में दूल्हे की भांजी की हत्या कर दी गई थी। इस आरोप में पीड़ित परिवार ने दुष्कर्म के बाद हत्या होना बताकर पुलिस से शिकायत की थी। मौके से एक सिपाही रवि बालियान भी परिजनों ने पकड़कर बुरी तरह से पीटा था। सिपाही को परिजनों ने पीट-पीटकर अधमरा कर दिया गया था। पुलिस ने इस मामले में सिपाही और मंडप संचालकों की भी जांच की।

मौसेरे भाई ने खोला ये खौफनाक राज :
मंगलवार देर रात पुलिस ने मृतक युवती के मौसेरे भाई विशाल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी विशाल ने बताया कि वह युवती को मंडप के एक कमरे में रात 9:30 बजे ले गया था। जहां युवती बाथरूम जाने लगी तो वह भी उसके पीछे चला गया और वहां पर उसने उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की। युवती ने शोर मचाकर इसका विरोध किया तो उसने गला घोंटकर हत्या कर दी। मंडप में युवती की हत्या को लेकर परिजनों का आरोप था कि उनकी बेटी की दरिंदगी के बाद सिपाही, रिश्तेदार और मंडप संचालक ने मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। इनका जिक्र एफआईआर में भी हुआ था, लेकिन इन्हें नामजद नहीं किया गया।
जिस सिपाही को मारपीटकर किया अधमरा वह निकला बेकसूर :-
इस मामले में जिस सिपाही को मृतक युवती के परिजनों ने मारपीट कर अधमरा किया वह बेकसूर निकला। सिपाही रवि बालियान से अधिकारियों ने पूछताछ की। उसने बताया कि वह शराब के नशे में था और कमरे में सो गया था। दुल्हन के भाई से उसकी दोस्ती थी और उसके बुलावे पर वह शादी समारोह में आया था। दुल्हन का भाई शादी में व्यस्त था। उसके दो दोस्तों के साथ बैठकर मैंने शराब पी। एक बार वह गोकलपुर काली नदी के पास ठेके से शराब की बोतल भी लाए।
घटना के दौरान दो घंटे से लापता रहा हत्यारोपी मौसेरा भाई :
पुलिस को हत्या के मामले में न तो सीसीटीवी फुटेज से कोई सुराग मिला है और न ही कॉल डिटेल से। सिपाही और मंडप संचालक का पुलिस कस्टडी में इलाज चल रहा है। उनसे पूछताछ भी की गई। उन्हें पुलिस ने अभी क्लीनचिट नहीं दी। अधिकारियों का दावा था कि घटना के दौरान दो घंटे लापता रहे रिश्तेदार विशाल पर जांच टिकी थी। देर रात को विशाल को गिरफ्तार करने के बाद उससे पूछताछ की गई तो उसने सारा सच उगल दिया।

Related posts

मेरठ के स्पोर्टस गुड्स के निर्यात में गत पांच वर्षों में हुयी 21 प्रतिशत की वृद्धि-सीडीओ

आयुक्त की अध्यक्षता में संभागीय परिवहन प्राधिकरण गाजियाबाद की बैठक संपन्न

Ankit Gupta

एनवायरमेंट क्लब ने किया नि:शुल्क सकोरे वितरण

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News