
मेरठ- कंकर खेड़ा रोहटा रोड स्थित वास शूटिंग इंस्टिट्यूट पर चल रही पांच दिवसीय शूटिंग प्रतियोगिता का समापन आज पुरुस्कार वितरण के साथ सम्पन हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट अमित दीक्षित, डॉ राजपाल सिंह व कैप्टन संदीप मित्तल, चन्द्रशेखर त्यागी रहे।
अतिथियों ने सभी विजेता निशानेबाजों को सम्मान पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया। ओर निशानेबाजों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
प्रतियोगिता में एयर राइफल आईएसएसएफ चेम्पियन ऑफ चेम्पियन में प्रथम आदित्य सिंह रहे। द्वितीय अक्षय वेदवान, तृतीय मोहित पाल रहे।
एयर पिस्तौल आईएसएसएफ चेम्पियन ऑफ चेम्पियन में सावन मेहता प्रथम,साहिल द्वितीय,अभिनव देशवाल तृतीय रहे। एयर राइफल एनआर चेम्पियन ऑफ चेम्पियन अर्श रिजवी प्रथम,प्रियांशी द्वितीय,अनुष्का चोधरी तृतीय रही। एयर पिस्तौल चेम्पियन ऑफ चेम्पियन में निखिल नागर प्रथम,गुलज़ार द्वितीय,मोहिन मालिक तृतीय स्थान पर रहे।
वही करीब 54 अलग अलग इवेंट्स में 700 निशानेबाजों ने प्रतिभाग करते हुए गोल्ड, सिल्वर ओर ब्रॉन्ज मेडल जीते।
अनिकेत गर्ग,सुभान मलिक,
मनीष मल्होत्रा,केशव खन्ना,गर्वित वाधवा ने टीम में गोल्ड मेडल जीते। मानवी, अनन्या, अजित, विशेष पुनिया, श्लोक, वंश सांगवान, गोरी, भानु विश्नोई आदि ने बेहतर प्रदर्शन किया।
इस दौरान विवेक आत्रेय शर्मा ओर अंकित गुप्ता ने सभी अतिथियों को सम्मान किया।
इस मौके पर मुकेश चोधरी,सिम्पल चोधरी,अप्सरा,अभिषेक सांगवान,दीपक तोमर,नितिन पुनिया, सतेंद्र राणा, गोलडी, बिट्टू खान, वंशिका मित्तल आदि मौजूद रहे।