मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व को लेकर गुरुद्वारों में तैयारियां शुरू

 

 

मेरठ-श्री गुरू नानक देव का प्रकाश प्रकाश पर्व जो की पूरे संसार मे बहुत धूम-धाम एव श्रद्धापूर्वक मनाया जाता है।
गुरूद्वारा श्री गुरू सिंह सभा,कंकर खेड़ा प्रबन्धक कमेटी ने भी गुरू नानक देव जी के प्रकाश पर्व की भव्य तैयारियां की जा रही है।
कंकर खेड़ा स्थित दशमेश स्कूल कंकर खेड़ा मे आयोजित पत्रकार वार्ता मे गुरू नानक देव जी के प्रकाश पर्व की जानकारी देते हुए गुरूद्वारा श्री गुरू सिह सभा,कंकर खेड़ा के प्रधान मनजीत सिंह कोछड़ ने बताया।
जगत मसीहा, जग तारणहार धन श्री गुरू नानक देव जी ने अपने अनमोल उपदेशो द्वारा,लम्बी- लम्बी प्रचार यात्राऐ कर संसार मे फैले भेदभाव,ऊच-नीच,कर्म- कांडो मे उलझे मानव जगत को एक ईश्वर का मार्ग दिखाकर एकता के सूत्र मे पिरो दिया। एक पंक्ति मे बैठ कर लंगर खाने की प्रथा ने बड़े-छोटे का भेदभाव ही समाप्त कर दिया। उनके सुनहरी संदेश ‘ नाम जपो, कर्म करो,बांटकर खाओ ‘ का अनुसरण कर सिक्ख समाज पूरे संसार भर मे लंगर लगाये हुए है।
प्रकाशपुरब की जानकरी देते हुए मनजीत सिंह कोछड़ ने बताया 19-नवम्बर को श्री गुरू नानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर पूरे गुरूद्वारा साहिब जी को सुन्दर फूलो एव रंगीन रौशनी से सजाया जायेगा।
नित्यप्रति 17 नवंबर तक प्रातः प्रभात फेरी निकाली जाएंगी तथा 17 तारीख को प्रातः आलौकिक प्रभात फेरी निकाली जायेगी! पूरा बाजार लाईटो से सजाया जायेगा 17- नवम्बर को प्रातः 8-00 श्री अंखड पाठ साहिब जी आरम्भ गुरुद्वारा साहिब में पाठ आरंभ होगा होगा एंव 12-30 तक आयोजन होगा संगत के लिए विशेष लंगर एव मिष्ठान तैयार होगा 19 नवम्बर रात्रि 8-30 तक आयोजन होगा। भाई हरप्रीत सिह जी एव भाई अनुज सिह जी गुरबाणी कीर्तन संगत को निहाल करेंगे
संगत मे बेहद उत्साह एव खुशी है।
पत्रकार वार्ता मे मुख्य रूप से गुरबचन सिह ढिल्लो,इकबाल सिह धारीवाल,अजीत सिह,धीर सिंह,किशन सिह छाबड़ा, हरप्रीत सिह सलूजा,बलबीर सिंह,बहादुर सिंह उपस्थित रहे।

Related posts

जिलाधिकारी ने कोरोना महामारी के नियंत्रण के संबंध में की बैठकें

मेरठ नोबल पब्लिक स्कूल में विश्व पृथ्वी दिवस पर छात्र छात्राओं द्वारा विद्यालय प्रांगण में किया गया पौधारोपण

Ankit Gupta

प्रयागराज में आयोजित 54वीं उत्तर प्रदेश राज्य वार्षिक एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में जीता स्वर्ण पदक

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News