मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

ग्रीन केयर सोसायटी द्वारा औषधीय पौधों के नि:शुल्क वितरण अभियान का शुभारंभ

मेरठ- भारत व नेपाल में पर्यावरण संरक्षण व साहित्य, संस्कृति के संवर्धन के लिए कार्यरत संस्थान ग्रीन केयर सोसायटी द्वारा आज रोहटा रोड स्थित विकास एंनकलेव कालोनी में औषधीय पौधों के वितरण अभियान का शुभारंभ किया गया।
इस अभियान में प्रकृति प्रदत्त औषधीय गुणों वाले पौधों जैसे गिलोय, एलोवेरा, कडीपत्ता, तुलसी आदि पौधों के महत्व को बताए जाने के साथ औषधीय पौधों के प्रयोग से अपने स्वास्थ की रक्षा करने के विषय में जागरूक किया जाएगा, साथ ही इन पौधों का वितरण भी किया जाएगा।

आज के कार्यक्रम में ग्रीन केयर सोसायटी की संस्थापक सदस्या पूनम पंडित और डा विजय पंडित ने विख्यात समाजसेवी प्रशांत कौशिक को एलोवेरा व गिलोय के औषधीय पौधे उपहार में प्रदान करते हुए इस अभियान का शुभारंभ किया।

साथ ही कालोनी निवासीयों को औषधीय गुणों वाले पेड, पौधों, वनस्पतियों सहित प्रकृति के संरक्षण व प्रयोग बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए उन्हें पौधे प्रदान किए। इस अवसर पर डॉ. विजय पंडित ने सभी को प्रकृति से जुड़ने व अपनी जीवन शैली में औषधीय गुणों वाले पौधों के प्रयोग के लिए प्रेरित किया ।

आज के कार्यक्रम में प्रशांत कौशिक, डॉ. विजय पंडित, पूनम पंडित, अरमान, मधुर शर्मा, राजेश शर्मा, प्रेमाकुमारी उपस्थित रहे, ग्रीन केयर सोसायटी की सह संस्थापिका पूनम पंडित ने कोविड़ प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सभी की उपस्थिति पर आभार जताया ।

 

Related posts

अग्नि सुरक्षा सप्ताह के तहत निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन

’’विजय दिवस की स्वर्ण जयन्ती पर ’’वेंक्टेश्वरा योद्धा मिलिट्री एवं पुलिस ट्रेंनिग एकादमी’’ की होगी ग्रांण्ड ओपनिंग

Mrtdarpan@gmail.com

शोभित विश्वविद्यालय में फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 की शुरुआत

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News