मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

वेद इंटरनेशनल स्कूल में प्रतिष्ठित एजुकेशनल बुलेट ट्रेन का शुभारंभ

 

 

वर्तमान सत्र में डेढ़ करोड़ तक की फ़ीस माफ़ी के पश्चात वेद इंटरनेशनल स्कूल का एक और साहसिक कदम

मुख्य अतिथि का स्वागत करते स्कूल प्रबंधक

अब बच्चों को उच्च स्तरीय शिक्षा के लिए नहीं जाना पड़ेगा दिल्ल्ली -कोटा जैसे कोचिंग सेंटरों में।

मुख्य अतिथि का स्वागत करती छात्रा

मेरठ-  “वेद इंटरनेशनल स्कूल द्वारा एजुकेशनल बुलेट ट्रेन” का शुभारंभ सुरेन्द्र सिंह (आई.ए.एस.) कमिश्नर मेरठ के कर कमलों द्वारा किया गया | सर्वप्रथम मुख्य अतिथि का विद्यालय आगमन पर बैंड की धुन के साथ-साथ रोली-चन्दन का तिलक कर पुष्प वर्षा की गयी | इसके पश्चात उन्होंने माँ सरस्वती जी के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण किया तथा सभी डिजिटल कक्षाओं का अभिमुखीकरण किया और कहा कि यह वेद इंटरनेशनल स्कूल द्वारा इस क्षेत्र में एक अनोखी पहल है और मैं इसका शुभारंभ कर रहा हूँ , यह मेरे लिए बड़े गौरव की बात है। उन्होंने यह भी कहा कि यह पहल बच्चों को उस क्षेत्र की ओर उन्मुख करती है जहाँ वे जाना चाहते हैं। इस अवसर पर बच्चों ने उनसे प्रश्नोत्तरी भी की जिसका उन्होंने बड़े ही तत्परता से जवाब दिया और बच्चों की जिज्ञासा को शांत किया। उन्होंने कहा कि मैं सर्वप्रथम अजीत जी के पिता वेद प्रकाश जी को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ कि जिनके पुत्र अजीत कुमार जी ने उनके पवित्र उद्देश्यों की पूर्ति की इससे उन्हें कितनी तृप्ति मिलती होगी। जो वे इस संसार को दे गये उनमें सकारात्मक परिवर्तन हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि अजीत जो भाव आपने मेरे प्रति प्रदर्शित किया वो अद्वितीय है। बच्चों की ओर उन्मुख होते हुए वे बोले कि आप सभी सौभाग्यशाली है जो आपको ऐसे संचालक मिले। मैं इस मंच के माध्यम से उन्हें और उनके पूरे परिवार को बधाई देता हूँ और कहता हूँ कि आपका परिवार एक आदर्श परिवार है। उन्होंने कहा कि जब मैं डी.एम्. भदोही बना तो मैंने नक़ल का विरोध किया क्योंकि नियम व कानून सबके लिए बराबर हैं। अपने व्यक्तिगत अनुभव साँझा करते हुए कहा कि हमें ये मालूम नहीं होता कि हमारे अन्दर कितनी योग्यताएं है और कितनी कमजोरियाँ हैं , अगर हर व्यक्ति ये जान ले की मेरे अन्दर कोई कमजोरी नहीं है तो वह जीवन में आने वाली हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है | वे बोले ताकत उसी के पास है जो दिमाग का सही इस्तेमाल करता है और अंत में उन्होंने बच्चों को समय का सदुपयोग करने की सीख दी |

कार्यक्रम को सम्बोधित करते मुख्य अतिथि

इसके पश्चात मुख्य अतिथि का स्कूल चेयरमैन अजीत कुमार व निदेशक प्रशासन सलीम जी ने पुष्प गुच्छ भेंटकर उनका अभिनन्दन किया तथा स्कूल द्वारा प्राप्त की गई उपलब्धियों से अवगत कराया | इस अवसर पर स्कूल चेयरमैन अजीत कुमार ने कहा कि शिक्षा जगत में हमारे द्वारा एक नई क्रांति लाने का सफल प्रयास किया जा रहा है | इसमें विद्यालय में एक अलग डिजिटल ब्लॉक तैयार किया है, जहाँ से बच्चों को ऑनलाइन और ऑफलाइन शिक्षा की समुचित व्यवस्था की गई है | इसके अंतर्गत आधुनिक डिजिटल एंड्राइड बोर्ड्स के माध्यम से विद्यार्थियों को ऑनलाइन और ऑफलाइन उच्च स्तरीय शिक्षा का प्रबंध किया गया है | स्कूल की काफी समय से ये प्रबल इच्छा थी कि हमारे विद्यार्थियों को प्रतिष्ठित प्रतियोगी परीक्षाओं जे.ई.ई. , नीट , एन.डीए, आई.एम्.ए , एन.आई.ई.टी आदि की तैयारी के लिए कोटा-दिल्ली जैसे महँगे कोचिंग सेंटरों में जाना पड़ता था , वहाँ जाना नहीं पड़े और उसी स्तर की शिक्षा हमारा विद्यालय स्कूल की फीस में ही उपलब्ध करायें | हमें प्रसन्नता हो रही है कि वह समय आज आ गया है कि अब वेद इंटरनेशनल स्कूल में ही जे.ई.ई. , नीट , एन.डीए, , आई.एम्.ए , एन.आई.ई.टी और मेडिकल की तैयारी कराने का कार्यक्रम आज से प्रारंभ हो रहा है | इसके लिए उच्च स्तरीय शिक्षकों का भी समुचित प्रबंध किया गया है |

मुख्य अतिथि से सवाल पूछती छात्रा

इस अवसर पर स्कूल निदेशक प्रशासन सलीम जी ने कहा कि हमारी यह सेवाएं जहाँ स्कूल फीस के अंतर्गत ही उपलब्ध कराई जाएँगी वही पर सरकारी योजनायें (प्रधानमंत्री अभ्युदय योजना) के लिए भी निशुल्क प्रदान कराई जाएगी | हमारा विश्वास है और हम कृतसंकल्पित भी है कि समाज और देश का उत्थान उच्च एवं गुणवत्ता युक्त शिक्षा आधुनिक शैक्षणिक माध्यमों के द्वारा उपलब्ध कराने पर होगा |
हम आभारी है  सुरेन्द्र सिंह (आई.ए.एस.) कमिश्नर मेरठ के जिन्होंने अपने कर-कमलों द्वारा इस एजुकेशनल बुलेट ट्रेन का शुभारंभ किया | हम कमिश्नर साहब के माध्यम से क्षेत्र को विश्वास दिलाते है कि इस अनोखी पहल से न केवल इस क्षेत्र के बच्चों के लिए ही नहीं बल्कि दूर दराज के विद्यार्थी भी लाभांवित होंगे।
वाईस चेयरपर्सन बेबी विहान ने भी सभी आमंत्रित अतिथियों को हृदय से आभार व्यक्त किया और स्कूल की इस उपलब्धि में सभी मान्य – गणमान्यों व समस्त शिक्षकगणों के सहयोग को सराहनीय बताया।
अंत में स्कूल प्रधानाचार्या श्रीमती मनोज गुप्ता ने कहा कि इस से शिक्षा के क्षेत्र में एक नई क्रांति आएगी और उससे भी ख़ुशी की बात यह है कि अभिभावकों को अतिरिक्त आर्थिक भार नहीं वहन करना पड़ेगा |

स्कूल प्रांगण में गौमाता को चारा खिलाते मुख्य अतिथि

इस अवसर पर राजेंद्र सिंह , उमेश भारद्वाज , कपिल राणा, अरविन्द शर्मा ,अमित सिंह , अखिलेश मिश्रा, अर्जुन , रागिनी शर्मा , पायल एबट , शिखा बाली , दानिश , अनुज , अमित , विम्मी शर्मा , राधिका शर्मा , विदुषी , वैशाली , नीति , आदिल , अभिषेक , अरुण सचिन शर्मा , कपिल राणा आदि की उपस्थिति महत्तवपूर्ण रही।

Related posts

एमआईईटी स्कूल में पौधारोपण कर उनकी देखभाल का लिया संकल्प

Mrtdarpan@gmail.com

जिलाधिकारी ने कोरोना महामारी की रोकथाम के संबंध में की बैठक

पीएनबी की शाखा में लगी अचानक आग

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News