मेरठ- 26 सितम्बर से एक अक्टूबर तक लखनऊ में हुई 44 वी यूपी राज्य स्तरीय निशानेबाजी प्रतियोगिता को रोहटा रोड स्थित वास राइफल क्लब के निशानेबाजों ने क्वालीफाई कर लिया है।
10 मीटर एयर राइफल यूथ महिला केटेगिरी में दिया सिंह ने सिल्वर पदक जीता। श्लोक,आदित्य,आर्यन,लविन,शुभ,देवांश,अकांशु,विपुल,देव सिरोही,आदित्य सांगवान,निखिल ,युवराज, ऋषभ व कर्नल संदीप मित्तल ने
10 मीटर एयर पिस्तौल प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर प्रतियोगिता को क्वालीफाई किया। वास राइफल क्लब के निर्देशक विवेक आत्रे शर्मा ने बताया कि रोहटा रोड शूटिंग रेंज के 12 शूटरों ने क्वालीफाई किया व कंकर खेड़ा शूटिंग क्लब के 4 शूटरों ने क्वालीफाई किया।सभी निशानेबाजों ने प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता को अच्छे परिणाम के साथ पास किया है और अब गुजरात के अहमदाबाद में होने वाली जीवी मावलंकर (प्री नेशनल) प्रतियोगिता में शामिल होंगे। 10 मीटर एयर पिस्तौल के मैच 17 अक्टूबर से अहमदाबाद में होंगे।
रामनिवास,प्रीति मुदगल, ललित सिरोही,दीपक तोमर,अंकित गुप्ता , बालेश्वरदत्त शर्मा आदि ने सभी को बधाई और उज्ज्वल भविष्य के लिये शुभकामनाएं दी।