मेरठ- राष्ट्रिय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक इन्द्रेश जी के मार्ग दर्शन एव राष्ट्रिय महामंत्री पंकज गोयल के निर्देशन मे चलने वाले संगठन भारत तिब्बत सहयोग मंच के द्वारा तेजगढ़ी चोराहे मेरठ पर चाइना की विस्तार वादी नीति चाइना की बढ़ती क्रूरता, दोगल्री नीतियो , कैलाश मानसरोवर की मुक्ति,एवेम तिब्बत की आजादी के संकल्प को लेते हुए आज चीन के व पाकिस्तान का पुतला दहन का कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर प्रान्त अध्यक्ष डा संदीप चौधरी , जिला अध्यक्ष अवनीश त्यागी , प्रान्त महामंत्री कपिल त्यागी , जिला महामंत्री गौरव दत्ता , उपाध्यक्ष कमलजीत भडाना , हर्ष शर्मा , विक्रांत त्यागी , सागर ,गोपाल सूदन मयंकेश्वर ,हिमांशु त्यागी , गौरव कक्कर ,दीपक जाटव,अमित प्रधान सतीश शर्मा आदि लोग मौजद रहे।