मेरठ। मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (एमआईईटी) में भारतीय वायुसेना की ओर से एयर कमोडोर वाई उमेश ने बीटेक, एमबीए, बीफार्मा, एमसीए विभाग के छात्र-छात्राओं को अपनी सम्बन्धित क्षेत्र में तकनीकी करियर सम्भावनाओं से रूबरू कराया। स्नातक के बाद भारतीय वायुसेना की ओर से आयोजित तमाम प्रवेश परीक्षाओं की जानकारी दी। छात्रों ने जानकारी प्राप्त कर भारतीय वायुसेना में जाने का उत्साह दिखाया। आपको बताते चलें अभी पिछले दिनों भारतीय वायु सेना मुख्यालय तुगलकाबाद से 40 जवानों का दल साइकिल पर सवार होकर आजादी का अमृत महोत्सव के तहत मेरठ में शहीद स्मारक पहुंचे थे। यहां अमर जवान ज्योति पर सलामी देकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। तुगलकाबाद दिल्ली एयर फोर्स स्टेशन से एमआईईटी पहुंचे और छात्रों को एयरफोर्स ज्वाइन करने के लिए उत्साह वर्धन किया।
इस अवसर पर प्लेसमेंट डायरेक्टर आकांक्षा अग्रवाल, वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, डायरेक्टर डॉ मयंक गर्ग, प्रो डॉ अमित कुमार आहूजा,अजय चौधरी मौजूद रहे। संस्थान के उपाध्यक्ष पुनीत अग्रवाल ने छा़त्र-छात्राओं को मिली जानकारी का सदुपयोग करने के लिये प्रेरित किया।