मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

प्रदेश की योगी सरकार, आम जनता की सरकार-सत्यप्रकाश अग्रवाल

कैंट विधायक ने गिनाई साढे चार साल की उपलब्धियां
बोले-क्षेत्र का कराया सर्वांगीण विकास

 

मेरठ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार के साढ़े चार वर्ष होने के उपलक्ष्य में सोमवार को भाजपा विधायकों ने प्रेस वार्ता कर सरकार के साथ-साथ अपनी साढे चार साल की उपलब्धियों की जानकारी दी। कैंट विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल ने लालकुर्ती स्थित एसजीएस गार्डन में प्रेस वार्ता के दौरान प्रदेश सरकार की उपलब्धियों का बखान किया। इस दौरान सत्यप्रकाश ने कहा कि उन्होने अपनी वि0सभा में खडौली में शुद्ध पेयजल के लिये पाईप लाईन बिछवाई, पल्हैडा में पीएचसी की स्थापना, कंकरखेडा में 50 बैड वाली सीएचसी निर्माणाधीन, छावनी हास्पिटल में आक्सीजन प्लांट का निर्माण, खडौली व लखवाया में बिजलीघर का निर्माण, बाजारों में सोलर लाईट व हाईमास्ट लाईट लगवाना, स्टेडियम में शूटिंग रेंज का निर्माण, शहीद स्मारक में अमर जवान ज्योती का प्रज्वलन, पुलिस लाईन में पुलिसकर्मियों के लिये बहुमंजिला आवास निर्माण, नाला सफाई का कार्य जो दशकों बाद हुई आदि के साथ विभिन्न सडकों व नाले तथा नालियों का निर्माण कराया गया। प्रेस वार्ता में महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल, हरिकांत अहलूवालिया, नीरज मित्तल, करूणेश नंदन गर्ग, बलराज गुप्ता, विवेक रस्तौगी, सरदार दलजीत सिंह, विशाल कन्नौजिया, नितिन बालाजी, अंकित सिंघल, गणेश अग्रवाल, संजय त्रिपाठी, अंकित गुप्ता, निशांक गर्ग व आशीष अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

Related posts

आर जी न्यूज नेटवर्क की वेबसाइट लॉन्च की गई

Ankit Gupta

भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ने घोषित किये जिलाध्यक्ष, मेरठ की कमान मोहन को मिली

एसएसपी ने 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी किये स्थानांतरित

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News