मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

दशमेश स्कूल में लगा वैक्सिनेशन शिविर 165 लोगो ने लगवाई वैक्सीन

मेरठ- गुरूद्वारा श्री गुरू सिंह सभा, ककंर खेड़ा के तत्वावधान मे आज दशमेश स्कूल कंकर खेड़ा मे आज वैक्सीन शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे 165- लोगो ने कोवीशिल्ड वैक्सीन की पहली एंव दूसरी डोज लगवाई! शिविर मे वैक्सीन लगवाने वालो के बैठने एंव पानी की सुचारु व्यवस्था की गई थी।
बुजुर्गो का विशेष ध्यान रखा गया। वैक्सीन शिविर का व्यापक प्रचार होने की वजय से ही बड़ी संख्या मे 18- साल से ऊपर एंव बड़े बुजुर्गो ने वैक्सीन लगवाई।
उक्त अवसर पर उपस्थित जन को सम्बोधित करते हुए गुरूद्वारा श्री गुरू सिंह सभा ,ककंर खेड़ा के प्रधान मनजीत सिंह कोछड़ ने कहा कोरोना वायरस अभी वातावरण मे मौजूद है ।

वैक्सीन लगवाना सबके लिए जरूरी है
लापरवाही हम सब के लिए तकलीफदेह हो सकती है। सावधानी मे ही हमारा बचाव है! सब को वैक्सीन जरूर-जरूर लगवा लेनी चाहिये।

सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मास्क लगाकर ही बाहर
निकलना चाहिए। हम स्वस्थ्य रह कर अपने कार्य एंव समाज की सेवा कर सकते है। इसीलिए अपना एंव अपनो का ख्याल रखना हमारा दायित्व है।
शिविर की समाप्ती पर गुरूद्वारा प्रबन्धक कमेटी ने स्वास्थ्य विभाग-मेरठ की तरफ आई डा- रंजना शर्मा, डा- गौरव कुमार एंव अंजू रानी का सरोपा भेट कर सम्मानित कर धन्यवाद कीया।
एव दशमेश स्कूल कंकर खेड़ा की प्रधानाचार्य जगविन्दर कौर एंव सुषमा आनन्द का सहयोग के लिए आभार जताया।
आज वैक्सीन शिविर मे मुख्य रूप से गुरबचन सिह ढिल्लो,हरप्रीत सिह सलूजा,धीर सिह, अजीत सिंह, हरिनदर कौर ,परमिंदर सिह,हरजीत सिंह ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Related posts

02 लाख 08 हजार से अधिक किसान लें रहे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ

Mrtdarpan@gmail.com

ऋषभ एकेडमी की प्रधानाचार्य गिरफ्तार

जिलाधिकारी ने किया जिला कारागार का निरीक्षण

Ankit Gupta

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News