मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

डॉ नवीन सिंह को मिला डॉ० सी वी रमन एजुकेशन अवार्ड

 

मेरठ-सेंट जेम्स स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ नवीन सिंह को मिला डॉ० सी वी रमन एजुकेशन अवार्ड। देश के 20,000 स्कूलों में से चुनिंदा 145 प्रधानचार्य को मिला सम्मान। सेंट जेम्स स्कूल कंकर खेड़ा में कार्यरत प्रिंसिपल डॉ० नवीन सिंह को डॉक्टर सी वी रमन अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह अवार्ड डॉ० नवीन सिंह को एक्सीलेंस इन लीडरशिप के लिए मिला हैं। नई दिल्ली की थिंकनीति, रिसर्च एंड डेवलपमेंट, एन जी ओ के द्वारा शिक्षक दिवस पर हुए वर्चुअल सम्मान समारोह में उनको यह सम्मान प्रदान किया गया। इसमें मेरठ से सेंट जेम्स स्कूल 42 सुभाष पुरी कंकर खेड़ा मेरठ के प्रधानाचार्य डॉ नवीन सिंह का चयन हुआ इनको वर्चुअल समारोह में सम्मान प्राप्त हुआ। सोसाइटी में स्कूलों बच्चों को एकेडमिक, स्पोर्ट्स, श्रेष्ठ परिणाम व सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के क्षेत्र के आधार पर प्रधानाचार्य से आवेदन मांगे थे। जिसके लिए देश भर के 20 हजार से ज्यादा विद्यालयों के प्रधानाचार्यों ने आवेदन किया था। इनमें से नवाचार करने वाले देश के चुनिंदा 145 प्रधानाचायों का चयन किया गया। डॉ नवीन सिंह ने आनलाइन पके साथ ऑफलाइन पढाई कराते हुए स्कूल में विभिन्न प्रकार की एक्टिविटी कराई। कोरोना के प्रति छात्रो और लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूल में टीचर ने कल्चर एक्टिविटी कराई और स्टूडेंट को महामारी और प्रकृति के प्रति जागरूक करने के लिए स्कूल में पौधारोपण ,रक्तदान शिविर व वैक्सीनेशन ड्राइव जैसे कार्यक्रम भी लगातार आयोजित किए हैं। डॉ० नवीन सिंह ने कहा कि यह उन्हे समहू के गतिविधियो कि उपलब्धि है। उनको सम्मान मिलने पीआर सेंन्ट जेम्स स्कूल कि प्रधान अध्यापिका अर्पणा सिंह व समस्त शिक्षकगण ने प्रसन्ता जताई ।

Related posts

दिन निकलते ही गुड व्यापारी को बदमाशों ने मारी गोली

नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष को जिलाधिकारी ने व सदस्यो को जिला पंचायत अध्यक्ष ने दिलायी शपथ

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी बाल विकास परियोजना समिति की बैठक

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News