संगठन का उद्देश्य पत्रकार सुरक्षा कानून लागू कराना है: प्रदेश उपाध्यक्ष जफरयाब राव
देश और मानवता के खिलाफ पत्रकारिता न हो, पत्रकार सरकार के खिलाफ लिखे न कि राष्ट्र के खिलाफ : जिलाध्यक्ष अजय चौधरी
मेरठ। अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति मेरठ और वेंकटेश्वरा ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के संयुक्त तत्वाधान में पत्रकार संगोष्ठी एवं जिला कार्यकारिणी मनोनीत पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस दौरान अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष जफरयाब राव, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ दिलशाद सैफी, मंडल अध्यक्ष मनोज उज्जवल, मेरठ ज़िलाध्यक्ष अजय चौधरी, जिला संरक्षक एवं वरिष्ठ पत्रकार जगमोहन शाकाल, वेंकटेश्वरा ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के डायरेक्टर डॉ प्रभात श्रीवास्तव और जिला कोषाध्यक्ष विश्वास राणा ने संयुक्त रुप से सरस्वती वंदना एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान मेरठ जिला कार्यकारिणी के 65 से अधिक पत्रकार मौजूद रहे। सभी को मनोनीत पत्र देकर संगठन से जोड़ा गया।
वेंकटेश्वरा ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के डायरेक्टर डॉ प्रभात श्रीवास्तव ने प्रदेश उपाध्यक्ष जफरयाब राव, जिला संरक्षक जगमोहन शाकाल, मंडल अध्यक्ष मनोज उज्जवल को शॉल एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
प्रदेश उपाध्यक्ष जफरयाब राव ने अपने संबोधन में कहा की पत्रकार समाज का आईना होता है। समाज में हो रहे विभिन्न मुद्दों को शासन प्रशासन के सामने लाने का कार्य करता है। हमारा संगठन 22 राज्यों सहित उत्तर प्रदेश के लगभग सभी जिलों में सक्रिय हैं। संगठन का उद्देश्य पत्रकार सुरक्षा कानून लागू कराना है।
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ दिलशाद सैफी ने सभी पत्रकारों को एकजुट होकर कार्य करने के लिए प्रेरित करा। उन्होंने अपने संबोधन में कहा की सभी पत्रकार संगठित रहेंगे तो उत्पीड़न नहीं होगा।
जिला संरक्षक एवं वरिष्ठ पत्रकार जगमोहन शाकाल ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छ पत्रकारिता करें। पत्रकारिता करते हुए नैतिक मूल्यों का अवश्य ध्यान रखें।
जिलाध्यक्ष अजय चौधरी ने कहा की देश और मानवता के खिलाफ पत्रकारिता न हो, पत्रकार सरकार के खिलाफ लिखे न कि राष्ट्र के खिलाफ। ऐसी पत्रकारिता न करें, जो जनतंत्र के खिलाफ हो और प्रेस की गरिमा को बनाए रखें। पत्रकारिता करते हुए अपने नैतिक मूल्यों को नहीं भूलना चाहिए।
इस अवसर पर मेरठ जिला कार्यकारिणी से जिला संरक्षक जगमोहन शाकाल, जिला अध्यक्ष अजय चौधरी, जिला उपाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, शाहवेज़ खान, जिला महामंत्री नीरज तोमर, राजदीप त्यागी, विकास गुप्ता, ललित ठाकुर, जिला महासचिव जिया चौधरी, अर्जुन त्यागी, जाकिर तुर्क, राजू शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष विश्वास राणा, जिला संगठन मंत्री ताज मोहम्मद , जिला सचिव वसीम खान, वीरपाल भारती, खालिद इकबाल, रिजवान चौधरी, धर्मेंद्र कुमार, जिला सलाहकार सदस्य अंकित गुप्ता, संजय वर्मा जिला कार्यकारिणी सदस्य नरेश कुमार, शाह आलम, लुकमान , शिवकुमार शर्मा, प्रवीण उपाध्याय, अनीश खान, नीरज कुमार गोला, मनीष कुमार, अनिल यादव, किशन सिंह, जावेद अब्बासी, रेहान खान, हैदर महदी, फरमान खान, आशीष शर्मा, मनोज दीवान, नितिन भारद्वाज, प्रवेश कुमार , अखिल गौतम, वसीम अहमद सहित अन्य पत्रकारों को मनोनीत पत्र देकर संगठन से जोड़ा गया।