मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

घर में बैठ चाय पी रहे युवक के सीने में सटाकर मारी गोली

 

मेरठ। थाना जानी क्षेत्र के बाफर गांव में घर में बैठे एक युवक की गोली मार हत्या कर दी। घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। हत्या की सूचना से गांव में सनसनी मच गई। थाना प्रभारी संजय वर्मा के मुताबिक हत्या का कारण आपसी रंजिश है। इसी के चलते मृतक विकेंद्र को गोली मारी गई है। पुलिस हत्याकांड की जांच कर रही है। युवक की हत्‍या के बाद गांव में दहशत का माहौल है।
बाफ़र गांव निवासी विकेंद्र उर्फ गौरी घर में बैठकर चाय पी रहे थे। बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह दो अनजान युवक विकेंद्र के पास पहुंचे। विकेंद्र ने दोनों को चाय पिलाई उसके बाद दोनों युवकों ने विकेंद्र के सीने पर पिस्टल का गोली मार दी। खून से लथपथ विकेंद्र जमीन पर गिर गया और उसके बाद दोनों हमलावर मौके से फरार हो गए। गोली चलने की घटना से गांव में अफरातफरी मच गई।गोली की आवाज सुनकर परिजन बाहर आए तो देखा कि विकेंद्र जमीन पर खून से लथपथ पड़ा हुआ है। उसको लेकर परिजन निजी अस्पताल पहुंचे जहां पर उसको मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी संजय वर्मा ने बताया कि आपसी रंजिश को लेकर विकेंद्र को गोली मारी गई है।

चार साल पहले हुए एक हत्याकांड से जोड़कर इस घटना को देखा जा रहा है। हमलावर मौके पर बाइक भी छोड़ भागे। बाइक से हमलावरों की पहचान की जा रही है।

Related posts

विधायक सोमेन्द्र तोमर ने किया सी.एच.सी. और कोविड टीकाकरण केन्द्र का निरीक्षण

भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के प्रथम क्रान्तिकारी थे शहीद मंगल पाण्डे- डॉ0 सुधीर गिरि

प्रदेश सरकार को बर्खास्त करने की मांग

Mrtdarpan@gmail.com

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News