मेरठ दर्पण
Breaking News
लखनऊ

अपर मुख्य सचिव के निजी सचिव ने खुद को गोली मारी, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

विज्ञापन

 

 

लखनऊ। लखनऊ मे बापू भवन के आठवें तल पर अपर मुख्य सचिव नगर विकास रजनीश दुबे के निजी सचिव विशंभर दयाल ने खुद को गोली मार ली। घटना आज दोपहर की है। उन्हें गंभीर हालत में लोहिया अस्पताल ले जाया गया है। बापू भवन में आठवें तल पर अपर मुख्य सचिव रजनीश दुबे के दफ्तर में हुई घटना से अफरा-तफरी मच गई है। आनन-फानन में पुलिस और शासन के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम बुलाई गई। फोरेंसिक टीम और पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि निजी सचिव ने खुद को गोली क्यों मारी है।
डीसीपी सेंट्रल डा. ख्याति गर्ग ने बताया कि दोपहर एकाएक अपर मुख्य सचिव के कक्ष से गोली चलने की आवाज सुनते ही पड़ोस के दफ्तर में काम कर रहे एक निजी सचिव उनके कक्ष में पहुंचे। कक्ष में खून से लथपथ हालत में विशंभर दयाल जमीन पर पड़े थे। उन्होंने तत्काल उच्चाधिकारियों और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद विशम्भर दयाल को गंभीर हालत में लोहिया ले जाया गया। सूचना पर इंस्पेक्टर हुसैनगंज दिनेश कुमार विष्ट, एसीपी हजरतगंज राघवेंद्र मिश्र समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। निजी सचिव ने कनपटी पर सटा कर खुद को गोली मारी है। रिवाल्वर में डोरी लगी थी। इस लिए संभावना है कि रिवाल्वर उनकी लाइसेंसी है। घटना की विभिन्न बिंदुओं पर पड़ताल की जा रही है।

सूत्रों के मुताबिक निजी सचिव विशम्भर दयाल के मोबाइल पर किसी का फोन आया। फोन पर बात करने के बाद उन्होंने गोली मारी है। क्योंकि फोन भी नीचे ही पड़ा था। पुलिस की टीम इस बात की भी पड़ताल कर रही हैं कि किसका फोन निजी सचिव के पास आया था। वह किससे बात रहे थे। ऐसा कौन का कारण था कि वह छुट्टी के दिन दफ्तर पहुंचे।
बता दें कि श्री कृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी पर अवकाश होने पर सभी सरकारी ऑफिस बंद हैं। ऐसे में बापू भवन की सुरक्षा व्‍यवस्‍था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं कि रिवाल्‍वर लेकर वे अंदर कैसे आ गए। गेट पर किसी भी तरह की चेकिंग नहीं की गई।

Related posts

लखनऊ से जानी तक पैदल आएंगे अमित जानी

यूपी में 19 अक्तूबर से खुलेंगे स्कूल, 50 फीसदी विद्यार्थियों को ही बुलाया जा सकेगा, जानें क्या बरतनी होगी सावधानी

Mrtdarpan@gmail.com

पत्रकारिता की आड़ लेकर अपने स्वार्थ सिद्धि में जुटे लोगों का करे विरोध- जेसीआई

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News