मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

मेरठ पुलिस ने की ड्रग माफिया के घर की कुर्की

 

मेरठ पिछले छह माह से एनडीपीएस एक्ट के मुकदमे में वांछित चल रहे शहर के ड्रग माफिया तसलीम के घर की कुर्की पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर कर ली है। मछेरान स्थित उसके घर से पुलिस ने लाखों का सामान कब्जे में लेकर रेलवे रोड थाने में रख दिया। पुलिस ने यह कार्रवाई नए कप्तान प्रभाकर चौधरी के कार्यभार संभालने के बाद की इससे पहले पुलिस पूरे मामले में ढिलाई बरत रही थी रेलवे रोड थाने के मछेरान मोहल्ले में ड्रग माफिया तसलीम का परिवार रहता है। तसलीम पिछले 20 साल से शहर, आसपास के जनपदों के अलावा भांग के ठेकों पर चरस सप्लाई कर रहा है। छह माह से वह एनडीपीएस के मुकदमे में वांछित चल रहा है। कोर्ट से वारंट जारी होने के बाद भी जब वह पेश नहीं हुआ तो रेलवे रोड थाना पुलिस ने कोर्ट से कुर्की के आदेश ले लिए। सोमवार सुबह रेलवे रोड, सदर बाजार और टीपीनगर थानों की पुलिस ने तसलीम के घर की कुर्की की। एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि पुलिस दो बार उसे जेल भेज चुकी है। उन्होंने बताया कि तसलीम की गिरफ्तारी के बाद उस पर गैंगस्टर एक्ट का भी मुकदमा दर्ज किया जाएगा। पुलिस उसके गुर्गो की तलाश भी कर रही है मछेरान की समाज सुधार समिति की शिकायत पर डीजीपी मुकुल गोयल ने तसलीम, उसकी बहन बानो, बहनोई भूरा, भतीजे वसीम व सलीम को जेल भेजा था। उस समय मुकुल गोयल मेरठ के एसएसपी थे। उस समय समिति के अध्यक्ष हाजी चाद, सचिव आरिफ और उपाध्यक्ष लियाकत अली हुआ करते थे। तसलीम के घर में मिला तहखाना मिलने से पुलिस के होश फाख्ता हो गए चरस तस्कर तसलीम के मछेरान स्थित मकान में जमीन के अंदर तहखाना बनाया गया था। पुलिस ने तहखाने में परिवार के सदस्यों को साथ लेकर पड़ताल की। हालाकि तहखाना खाली था। तसलीम चरस और गाजा तहखाने में ही रखता था। यहीं से शहरभर के दुकानदारों को सप्लाई दी जाती थी। इसके दरवाजे को दीवार की शक्ल दे दी गई थी, जिससे पता न चल सके कि अंदर तहखाना भी है। अक्सर छापे से पहले ही आरोपित इसी रास्ते अंदर छिप जाता था और पुलिस को कुछ भी हाथ नहीं लगता था।

Related posts

हेल्थ सेक्टर में बायोमेडिकल इंजीनियर की अहम भूमिका: प्रो डॉ राजीव दत्ता

ईद को लेकर डीएम-एसएसपी ने शांति समिति की बैठक ली

सरधना में सोमेन्द्र तोमर का हुआ भव्य स्वागत, कहा कि मेरठ की समस्याओं से निजात के लिए प्रयासरत

Ankit Gupta

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News