मेरठ-जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के दिनों पार्टी में उठे विवाद पर सबसे पहले सम्राट मलिक के विरुद्ध कार्रवाई कर प्रदेश उपाध्यक्ष पद से हटा दिया गया था। बाद में अनेकों पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से अन्य नेताओं के प्रति आरोपों की बौछार के बाद पार्टी हाईकमान ने सभी नेताओं के आचरण की जांच के आदेश दिए। जांच में लीपापोती के बाद किसी के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं की गई। आज पार्टी हाईकमान ने सम्राट मलिक के खिलाफ की गई कार्रवाई को भी निरस्त करते हुए उन्हें समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर पुनः नियुक्ति का पत्र दे दिया है।
सम्राट मलिक डीएन डिग्री कॉलेज छात्रसंघ के अध्यक्ष रहे हैं तथा इस वर्ष हुए पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्य के रूप में निर्वाचित हुए हैं। सम्राट मलिक के पुनः युवजन सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष बनने के बाद समूचे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के युवाओं में हर्ष की लहर दौड़ गई है।