बागपत विपुल जैन – राष्ट्रीय लोकदल के पूर्व जिलाध्यक्ष और पूर्व जिला पंचायत सदस्य कपिल चौधरी गुर्जर का चौहल्दा गांव में जोरदार स्वागत किया गया।
इस अवसर पर उन्होंने ग्रामवासियों से राष्ट्रीय लोकदल को मजबूत करने का आहवान किया और वर्ष 2022 के चुनाव में रालोद को जिताने की अपील की। उपस्थित लोगों ने रालोद को पूरा समर्थन देने का वादा किया और आशा जताई कि रालोद जयंत चौधरी के नेतृत्व में आने वाले चुनावो में बहुत अच्छा प्रदर्शन करेगा। इस अवसर पर जानू प्रधान, शकील अहमद, काले हाजी नवाब, हाजी बैग उमेद अहमद, मांगे आदि अनेको गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। उसके बाद उन्होंने गढ़ी गांव में आयोजित भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर अभिषेक चौधरी, आकाश बैसला, सुशील बैसला, विकास कसाना, योगेंद्र धामा, गौरव धामा, अमित धामा, देवेंद्र धामा, मोहित धामा, रवि धामा, प्रदीप प्रधान, मनोज प्रधान आदि थे।