मेरठ -डिप्टी कमिष्नर (प्रषा0) वाणिज्य कर/संयोजक व्यापार बंधु मेरठ ने बताया कि जिलाधिकारी/अध्यक्ष, व्यापार बंधु के निर्देषानुसार व्यापार बंधु की मीटिंग दिनांक 26 अगस्त 2021 को विकास भवन कलेक्ट्रेट मेरठ में अपरान्ह 04.00 बजे से आयोजित की जायेगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से उक्त मीटिंग में स्वयं/अधिकृत प्रतिनिधि के समय से उपस्थित होने हेतु अनुरोध किया है।